चंडीगढ़: पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya won silver Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. उनका मुकाबला दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के पहलवान जावुर युगुऐव से हुआ. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रवि ने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को पटखनी देकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था.
गुरुवार को हुए मैच में पहलवान रवि दहिया (Wrestler Ravi Dahiya) फाइनल मुकाबला हार गए. रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने उन्हें 7-4 से हराया. रवि दहिया को सिल्वर मेडल (Ravi Dahiya Silver Medal) से ही संतोष करना होगा. रवि ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान हैं. इससे पहले सुशील कुमार 2012 ओलंपिक में सिल्वर मेडल (Sushil Kumar Silver Medal) जीत चुके हैं. रवि पहले राउंड में ही रुसी पहलवान से पीछे थे. रूस के पहलवान जावुर युगुऐव ने शुरुआत में ही 4-2 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद रूसी पहलवान ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- बेटे के सिल्वर मेडल पर रवि दहिया की मां की आंखों में आए आंसू, बोलीं- अगली बार आएगा गोल्ड
हालांकि यहां पर रवि की तारीफ करनी होगी. उन्होंने फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान को कड़ी टक्कर दी. हार के बाद रवि दहिया ने इतिहास रचा है. पहलवान सुशील कुमार के बाद वो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे पहलवान बन गए हैं.