चंडीगढ़: WPL Auction 2023 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में पहले डब्ल्यूपीएल नीलामी हो रही है. इसमें पांच फ्रेंचाइजी कुल 409 प्लेयर्स में से अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं. महिला प्रीमियर लीग में हर टीम के पास ऑक्शन पर्स में 12-12 करोड़ रुपये होंगे. वहीं, ऑक्शन में शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के 1.25 करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच राशि मिलने की उम्मीद है.
ऑक्शन में शेफाली के साथ-साथ रोहतक की एक और खिलाड़ी सोनिया महेंदिया का नाम शामिल है. सोनिया महेंदिया रोहतक जिले के ब्रह्मणवास गांव की रहने वाली हैं. महिला प्रीमियर लील से आज सोनिया महेंदिया की भी किस्मत चमकने वाली है. निलामी प्रक्रिया में सबसे पहला नाम स्मृति मांधना का आया. स्मृति की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी, लेकिन वो 3.40 करोड़ रुपये में उनके नाम पर बोली लगी. इसके अलावा चंडीगढ़ की 25 से अधिक महिला किक्रेटर ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 2 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है, जिसमें एक काशवी गौतम और दूसरी पारुषि प्रभाकर हैं.
BCCI ने जिन खिलाड़ियों की लिस्ट में चंडीगढ़ से यूटीसीए की खिलाड़ी हैं, जिनमें 19 साल की काशवी गौतम जोकि बॉलिंग के साथ ऑलराउंडर हैं. वहीं, 17 साल की पारुषि प्रभाकर बैटिंग ऑल राउंडर हैं. ऑक्शन में ऑलराउंडर का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. वहीं, जो खिलाड़ी विकेटकीपर, बैट्समैन हैं और उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तक रखा गया है. ऑलराउंडर काशवी गौतम का बेस प्राइस 20 लाख रुपये है. वहीं, ऑलराउंडर पारुषि का बेस प्राइस 10 लाख रुपये है. काशवी गौतम और पारुषि प्रभाकर पहली बार WPL का सीजन खेलेंगी.
बता दें कि शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारत महिला अंडर-19 टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही शेफाली वर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि इससे पहले शेफाली वर्मा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं. अब देखना यह है कि शेफाली वर्मा को ऑक्शन में कितनी राशि मिलती है. ऑक्शन में 15 देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इस प्रक्रिया में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, और आयरलैंड की महिला क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: WPL 2023 Auction : स्मृति, हरमनप्रीत और शेफाली के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक बोली की उम्मीद