चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज झज्जर(हरियाणा) के स्टूडेंट्स दिल्ली में धरना प्रदर्शन बैठे हैं. मेडिकल के सभी छात्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने इन छात्रों के कॉलेज की मान्यता रद्द की है, इसलिए ये छात्र धरने पर बैठे हैं.
धरने पर बैठे छात्रों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पत्र जारी कर विद्यार्थियों की जिम्मेदारी लेने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. छात्रों ने कहा कि सरकार बच्चों के भविष्य की बजाए कॉलेज को बचाने में जुटी हुई है. बता दें कि मेडिकल के करीब 148 विद्यार्थियों ने दिल्ली में धरना दिया हुआ है.
कुछ छात्रों का कहना है कि कॉलेज के ट्रस्ट में कई आईपीएस और आईएएस अधिकारी शामिल हैं. जो इस कॉलेज और विद्यार्थियों का भविष्य खत्म करने पर तुले हुए हैं. छात्रों ने कहा कि वो मेडिकल माफिया ग्रुप के पीड़ित छात्र हैं.
इस दौरान छात्रों का ये भी कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक को धरना खत्म नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, सीएम को भी पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अगर न्याय नहीं मिल सकता तो इच्छा मृत्यु मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'मंत्री ओपी धनखड़ के सामने सुरक्षाकर्मी ने छात्राओं पर उठाया हाथ', सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो