चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह (harayna minister sandeep singh) के घर के बाहर एक्टिव नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा गठित की गई एसआईटी पूछताछ के लिए उनके आवास पर आ सकती है. संदीप सिंह की कोठी के दोनों ओर चंडीगढ़ पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आज चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी किसी भी वक्त संदीप सिंह के घर उनसे पूछताछ के लिए पहुंच सकती है.
इससे पहले छेड़छाड़ का मामला (molestation allegation case on sandeep singh) दर्ज होने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पुलिस उनके घर पहुंची. सेक्टर-26 थाना के एसएचओ अपनी टीम के साथ संदीप सिंह के घर पहुंचे. माना जा रहा है कि सेक्टर-26 थाने के एसएचओ संदीप सिंह को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए नोटिस देने आए हुए हैं, एसएचओ संदीप सिंह 5 मिनट के बाद ही मीडिया से बातचीत किए बिना उनके घर से चले गए.
मजिस्ट्रेट के सामने महिला कोच के बयान दर्ज: इससे पहले चंडीगढ़ जिला अदालत में महिला कोच के 164 के तहत बयान दर्ज (woman coach statement In chandigarh court) हुए. चंडीगढ़ जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाने वाली महिला कोच के बयान दर्ज हुए. मंगलवार को इस मामले में सेक्टर 26 थाने में 164 के तहत एसआईटी टीम ने महिला कोच के बयान दर्ज किए थे. इसके साथ ही मामले से जुड़ी तमाम जानकारी महिला कोच ने पुलिस को लिखित में दी थी. वहीं मामले से जुड़े दस्तावेज और अपना फोन भी महिला कोच ने पुलिस के पास जमा कर दिया था.