चंडीगढ़: हरियाणा में सर्दी दिन-प्रतिदिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. सर्दी का सितम ऐसा है कि 20 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया लेकिन सर्दी के थमने का अभी कोई इरादा नहीं है. गुरुवार की रात प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं सर्दी ज्यादा होने के कारण लोग की दिन-चार्या में भी प्रभावित हो रही है.
वहीं मौसम विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार को न्यूनतम 4 डिग्री व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं सुबह से शाम तक घना कोहरा व तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.
हरियाणा में धुंध से जनजीवन प्रभावित
हरियाणा भयंकर सर्दी की चपेट हैं और राजधानी चंडीगढ़ में गुरुवार को तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार की रात सबसे सर्द रात थी.
सबसे सर्द रहा हिसार
मौसम विभाग ने बताया कि हिसार सबसे अधिक सर्द रहा और यहां का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. अंबाला और करनाल में तापमान 4.2 व 3.2 डिग्री दर्ज किया गया.
5 साल का अधिकतम पारा
साल 2014 में अधितमत पारा 10.6 डिग्री
साल 2015 में अधिकमत पारा 14.8 डिग्री
साल 2016 में अधिकमत पारा 12.2 डिग्री
साल 2017 में अधिकमत पारा 13.6 डिग्री
साल 2018 में अधिकमत पारा 11.8 डिग्री
साल 2019 में अधिकमत पारा 9.0 डिग्री
ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन