ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई के ये शूटर हरियाणा में खेल रहे मौत का खेल, STF ने दर्ज की नई FIR, जानिए कौन हैं ये गैंगस्टर - हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई के शूटर

Gangster Lawrence Bishnoi: पुलिस की मानें तो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई हरियाणा में नया धंधा फैला रहा है. विदेश भेजने वाले इमीग्रेशन सेंटर से वसूली और सोशल मीडिया के जरिए नये लोगों की भर्ती का काम. इस काम को अंजाम देते हैं उसके शूटर. इसी मामले में अंबाला एसटीएफ ने 6 शूटरों के खिलाफ नई FIR दर्ज कराई है. इस एफआईआर में लॉरेंस गैंग के हरियाणा के गैंगस्टर काला राणा और भानु प्रताप का नाम भी शामिल हैं. आइये आपको बताते हैं कि ये गैंगस्टर कौन हैं और कैसे ये अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

Gangster Lawrence Bishnoi
Gangster Lawrence Bishnoi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 7:03 PM IST

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके कई शूटरों पर हरियाणा मेंहरियाणा में नई एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर अंबाला टास्क फोर्स ने कराया है, जिसमें कहा गया है कि लॉरेंस और उसकी गैंग के ये सदस्य हरियाणा में फिरौती मांगने समेत कई आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई इस समय हरियाणा समेत पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और कई राज्यों में खौफ दूसरा नाम बन चुका है.

अंबाला एसटीएफ की एफआईआर में यमुनानगर का गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और करनाल का शूटर भानु प्रताप भी शामिल हैं. ये वही काला राणा है जिसके ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी कई बार रेड कर चुकी है. उसके घर वालों से पूछताछ समेत उसकी कई प्रॉपर्टी भी अटैच की जा चुकी है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ये काला राणा कौन है जो पुलिस का सिर दर्द बन चुका है.

कौन है गैंगस्टर काला राणा- काला राणा का असली नाम वीरेंद्र प्रताप है. काला राणा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो इस समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास शूटरों में से एक है और हरियाणा में फिरौती समेत हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है. काला राणा के ऊपर करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, फिरौती समेत कई संगीन मामले शामिल हैं. राणा पर अंबाला में 4, यमुनानगर में 19, कुरुक्षेत्र में 4 और फतेहाबाद में एक केस दर्ज है. वो हरियाणा समेत, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली पुलिस का वांटेड है.

who is gangster kala rana
गैंगस्टर काला राणा पर हरियाणा में दर्ज मुकदमे.

विदेश से पकड़ा गया काला राणा- काला राणा हरनाम सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर थाईलैंड भाग गया था. पिछले साल उसे थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद इंटरपोल की मदद से एसटीएफ उसे हरियाणा लेकर आई. काला राणा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस की मानें तो जेल के अंदर रहकर भी वो बाहर अपने लोगों के जरिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की वसूली और हत्या के काम को अंजाम दे रहा है.

अंबाला एसटीएफ ने FIR में क्या बताया- एसटीएफ टीम में तैनात एएसआई राजन के मुताबिक एसटीएफ अंबाला की टीम बदमाशों की तलाश के लिए कुरुक्षेत्र में थी. इस दौरान उनको जानकारी मिली कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई विदेश में बैठकर भारत के बदमाशों के साथ संपर्क में रहते हैं. वो फिरौती मांगने का काम करते हैं. पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर जिलों में इमीग्रेशन सेंटर और क्लब संचालकों से ये लोग फिरौती मांगते हैं. अगर कोई फिरौती नहीं देता तो उनके ऊपर फायरिंग की जाती है ताकि उनको डराया जा सके.

सोशल मीडिया के जरिए कर रहे शूटर की भर्ती- एसटीएफ के मुताबिक गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई ये काम विदेश में बैठकर हरियाणा में अपने गैंगस्टरों से करा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये लोग नए युवकों को अपनी गैंग में शामिल करने का काम कर रहे हैं. उनको नए और आधुनिक हथियार भी देते हैं ताकि वारदात को अंजाम दे सकें. इन गैंगस्टरों के ऊपर ताजा मामला एक इमीग्रेशन सेंटर के मालिक की शिकायत पर ही दर्ज किया गया है. इन सभी गैंगस्टरों के ऊपर धारा 120 बी, 387 और 501 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

कौन है गैंगस्टर भानु प्रताप: बताया जा रहा है कि करीब 3 साल पहले करनाल के गांव ओंगद के सूर्य प्रताप और करनाल के ही गांव साम्भली का रहने वाला भानु प्रताप लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुए थे. ये लोग लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के कहने पर हरियाणा में इमीग्रेशन सेंटर चलाने वाले मालिकों से फिरौती मांगने का काम करते हैं. साथ ही नए लड़कों को अपनी गैंग में शामिल करके उनको हथियार पहुंचाते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग हरियाणा से बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी गैंग में शामिल कर चुका है, जिनके जरिए वो जेल में बैठकर वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर NIA की रेड, प्रॉपर्टी अटैच को खरीदने और बेचने पर रोक

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, हिरासत में लिए गए राणा के पिता

ये भी पढ़ें- सोनीपत में NIA की रेड, लारेंस बिश्नोई के कथित फाइनेंसर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति सील

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके कई शूटरों पर हरियाणा मेंहरियाणा में नई एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर अंबाला टास्क फोर्स ने कराया है, जिसमें कहा गया है कि लॉरेंस और उसकी गैंग के ये सदस्य हरियाणा में फिरौती मांगने समेत कई आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई इस समय हरियाणा समेत पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और कई राज्यों में खौफ दूसरा नाम बन चुका है.

अंबाला एसटीएफ की एफआईआर में यमुनानगर का गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और करनाल का शूटर भानु प्रताप भी शामिल हैं. ये वही काला राणा है जिसके ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी कई बार रेड कर चुकी है. उसके घर वालों से पूछताछ समेत उसकी कई प्रॉपर्टी भी अटैच की जा चुकी है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर ये काला राणा कौन है जो पुलिस का सिर दर्द बन चुका है.

कौन है गैंगस्टर काला राणा- काला राणा का असली नाम वीरेंद्र प्रताप है. काला राणा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वो इस समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सबसे खास शूटरों में से एक है और हरियाणा में फिरौती समेत हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है. काला राणा के ऊपर करीब 28 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें हत्या, फिरौती समेत कई संगीन मामले शामिल हैं. राणा पर अंबाला में 4, यमुनानगर में 19, कुरुक्षेत्र में 4 और फतेहाबाद में एक केस दर्ज है. वो हरियाणा समेत, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली पुलिस का वांटेड है.

who is gangster kala rana
गैंगस्टर काला राणा पर हरियाणा में दर्ज मुकदमे.

विदेश से पकड़ा गया काला राणा- काला राणा हरनाम सिंह के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर थाईलैंड भाग गया था. पिछले साल उसे थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद इंटरपोल की मदद से एसटीएफ उसे हरियाणा लेकर आई. काला राणा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पुलिस की मानें तो जेल के अंदर रहकर भी वो बाहर अपने लोगों के जरिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की वसूली और हत्या के काम को अंजाम दे रहा है.

अंबाला एसटीएफ ने FIR में क्या बताया- एसटीएफ टीम में तैनात एएसआई राजन के मुताबिक एसटीएफ अंबाला की टीम बदमाशों की तलाश के लिए कुरुक्षेत्र में थी. इस दौरान उनको जानकारी मिली कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई विदेश में बैठकर भारत के बदमाशों के साथ संपर्क में रहते हैं. वो फिरौती मांगने का काम करते हैं. पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर जिलों में इमीग्रेशन सेंटर और क्लब संचालकों से ये लोग फिरौती मांगते हैं. अगर कोई फिरौती नहीं देता तो उनके ऊपर फायरिंग की जाती है ताकि उनको डराया जा सके.

सोशल मीडिया के जरिए कर रहे शूटर की भर्ती- एसटीएफ के मुताबिक गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई ये काम विदेश में बैठकर हरियाणा में अपने गैंगस्टरों से करा रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये लोग नए युवकों को अपनी गैंग में शामिल करने का काम कर रहे हैं. उनको नए और आधुनिक हथियार भी देते हैं ताकि वारदात को अंजाम दे सकें. इन गैंगस्टरों के ऊपर ताजा मामला एक इमीग्रेशन सेंटर के मालिक की शिकायत पर ही दर्ज किया गया है. इन सभी गैंगस्टरों के ऊपर धारा 120 बी, 387 और 501 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

कौन है गैंगस्टर भानु प्रताप: बताया जा रहा है कि करीब 3 साल पहले करनाल के गांव ओंगद के सूर्य प्रताप और करनाल के ही गांव साम्भली का रहने वाला भानु प्रताप लॉरेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हुए थे. ये लोग लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के कहने पर हरियाणा में इमीग्रेशन सेंटर चलाने वाले मालिकों से फिरौती मांगने का काम करते हैं. साथ ही नए लड़कों को अपनी गैंग में शामिल करके उनको हथियार पहुंचाते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग हरियाणा से बड़ी संख्या में युवाओं को अपनी गैंग में शामिल कर चुका है, जिनके जरिए वो जेल में बैठकर वारदात को अंजाम देते हैं.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर NIA की रेड, प्रॉपर्टी अटैच को खरीदने और बेचने पर रोक

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, हिरासत में लिए गए राणा के पिता

ये भी पढ़ें- सोनीपत में NIA की रेड, लारेंस बिश्नोई के कथित फाइनेंसर राजेश उर्फ मोटा की संपत्ति सील

Last Updated : Nov 22, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.