चंडीगढ़: सोमवार देर शाम चंडीगढ़ का मौसम अचानक बदल गया, जहां दिन के वक्त शहर में तेज धूप खिली हुई थी और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था तो वहीं शाम के वक्त मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई.
बरसात शुरू होने से तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान गिरकर 31 डिग्री पर पहुंच गया. इसके अलावा सोमवार को शहर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी चंडीगढ़ में बादल छाने और बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बदला मौसम, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा बुधवार से लेकर शनिवार तक शहर में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहेगा.