चंडीगढ़: बीते एक हफ्ते से शहर में सुबह और शाम धुंध की चादर देखने को मिल रही है. कोहरे और धुंध का यह सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग की माने तो धुंध रहने से मैदानी इलाकों में ठंड बनी रहेगी. वहीं कोहरा आने वाले दिनों में बढ़ सकता है. उत्तर भारत में खासतौर पर चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में धुंध की गहरी चादर पिछले एक हफ्ते से देखी जा रही है.
शुक्रवार को मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने चंडीगढ़ में मौसम में बदलाव की चेतावनी (Chandigarh weather change) दी है. वहीं चंडीगढ़ में शुक्रवार को जहां सुबह के समय घनी धुंध छाई रही, वहीं दोपहर के समय कुछ हल्की धूप दिखाई दी. वहीं देर शाम को फिर से धुंध छा गई. मौसम विभाग की माने तो शहर में लगातार पड़ रहे कोहरे से यहां ठंड में इजाफा हुआ है.
शुक्रवार को शहर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया (minimum temperature in haryana) गया. वहीं हरियाणा की बात करें तो अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले हैं. पहला पश्चिमी विक्षोभ इस सप्ताह के अंत से आएगा.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में सर्दी का 'थर्ड डिग्री टॉर्चर', 1 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानें मौसम का हाल
इससे पहाड़ों में आठ से दस जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना (cold wave in haryana) है. उसके बाद 12 जनवरी को दूसरा विक्षोभ आने की संभावना है. इससे भी बारिश व बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान ठंडी हवाओं में कमी आ सकती है वहीं मैदानी इलाकों में रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है. रोहतक, जींद, पानीपत, सोनीपत और करनाल में घना कोहरा छाने का अनुमान है.
ऐसे में शुक्रवार को नारनौल में सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम में 2.7, महेंद्रगढ़ में 3.3, मेवात में 3.4, झज्जर में 3.8, तो हिसार में 4.0 डिग्री सेल्यियस टेम्प्रेचर दर्ज किया (Weather change alert in Chandigarh) गया.