चंडीगढ़ः सोनीपत के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. भूपेंद्र ठेकेदार के तार कई बड़े नेताओं से जुड़े माने जा रहे हैं. पुलिस को छापेमारी के दौरान भूपेंद्र के घर से बरामद मोबाइल में भी कुछ वीआईपी नंबर्स मिले थे. फिलहाल तो पुलिस मामले में ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इस पूरे मामले के पीछे कौन-कौन शामिल है.
मोबाइल में मिले थे VIP नंबर
सोनीपत में खरखौदा के शराब घोटाले के तार कई बड़े लोगों से जुड़े होने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही है. गृह मंत्री अनिल विज भी इस ओर इशारा कर चुके हैं. पुलिस ने चंडीगढ़ सेक्टर 50 स्थित भूपेंद्र के ठिकाने पर जब छापेमारी की थी. तो इस दौरान पुलिस को वहां से अवैध हथियार, लाखों की नकदी बरामद हुई थी. इसके अलावा इस दौरान पुलिस को यहां से कुछ मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे. जिसमें कुछ वीआईपी नंबर मिले थे. वहीं अब भूपेंद्र ठेकेदार के साथ कुछ नेताओं की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कई नेताओं के साथ फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में से एक फोटो में भूपेंद्र ठेकेदार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के साथ किसी मंच पर नजर आ रहा है. वहीं दूसरी तस्वीर में भूपेंद्र रोहतक से पूर्व सांसद और मौजूदा राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा भूपेंद्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ भी तस्वीरों में नजर आ रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इन तस्वीरों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ेंः सोनीपत शराब घोटालाः 4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी भूपेंद्र, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे
क्या है पूरा मामला ?
सोनीपत के खरखौदा में एक गोदाम से लॉकडाउन के दौरान लाखों रुपये की शराब गायब हुई थी. जिसमें कई पुलिसकर्मियों का नाम भी सामने आया था. जिस गोदाम से शराब गायब हुई थी. वो गोदाम भूपेंद्र ठेकेदार का है. इस गोदाम में पुलिस ने सीज की हुई शराब भी रखी थी. जिसके गायब होने के बाद गृह मंत्री अनिल विज काफी सख्त नजर आ रहे हैं और अब एसआईटी इसकी जांच कर रही है. इसी सिलसिले में दो एसएचओ पर पहले केस भी दर्ज किया गया था.
आरोपी भूपेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तारी के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी भूपेंद्र को सोमवार को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके. पुलिस का मानना है कि इस दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.