चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने जन्म दिवस पर नई दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जानकारी दी है कि 20 फरवरी को उनके पिता व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह की डाक टिकट उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जारी करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जन्म दिवस के अवसर पर लोग सोचते हैं कि उनकी उम्र घट जाती है. लेकिन उसके उलट मेरे जन्मदिन पर आप सबकी शुभकामनाएं मेरी उम्र बढ़ाने का कार्य करती हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबकी दी गई शुभकामनाओं का ही फल है कि मैं हरियाणा का एकमात्र ऐसा नेता रहा हूं जो पांचवी बार लोकसभा में पहुंचा हूं और आप सब की सेवा में तत्पर हूं.
केंद्रीय मंत्री ने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता व प्रदेश के हरियाणा पूर्व सीएम राव बीरेंद्र सिंह के जन्मदिवस 20 फरवरी को भारत सरकार की ओर से डाक टिकट जारी की जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देते हुए कहा कि 20 फरवरी को कार्यक्रम में पहुंचकर शोभा बढ़ाएं. उन्होंने बताया कि देश के उपराष्ट्रपति डॉ. जगदीप धनखड व अन्य नेताओं की उपस्थिति में गुरुग्राम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-सदन में पीएम मोदी ने जो कहा, पहले उसे सुनें और समझें राहुल गांधी- अनिल विज
केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए कहा कि उन्होंने एक नई उर्जा उन्हें दी है. राजनीतिक मुकाम को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज वह जो कुछ भी हैं सिर्फ उनके कार्यकर्ताओं की इसके पीछे की गई मेहनत और लगन है. विकास को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने कई योजनाएं शुरू की. हालांकि इसी बीच उन्होंने कुछ कमियों का भी जिक्र किया जिन्हें सुधारने की भी बात राव इंद्रजीत सिंह ने कही.