चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में 14 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. बुधवार को चंडीगढ़ को टीकाकरण के लिए सिरम इंस्टीट्यूट से 33 हजार डोज वैक्सीन की मिली हैं.
बता दें चंडीगढ़ के पड़ोसी राज्यों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है, लेकिन सीरम इंस्टीट्यूट से अब तक वैक्सीन की पर्याप्त डोज ना मिल पाने के कारण यहां टीकाकरण नहीं शुरू हो पाया है. प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए नए वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर के सरकारी स्कूल और कॉलेज में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण शुरू हो सके.
कैसे होगा वैक्सीनेशन?
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को पहले कोविन पोर्टल (https://www.cowin.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा और वहीं से वैक्सीनेशन की तारीख और जगह चुननी होगी. इसके बाद वह तय समय और जगह पर आकर व्यक्ति लगवा सकते हैं. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी व्यक्ति नहीं लगाई जाएगी.
ये पढ़ें- चंडीगढ़ के इस स्कूल को बनाया गया मिनी कोविड केयर सेंटर, एडवाइजर मनोज परीदा ने किया उद्घाटन