ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के 70 फीसदी मरीजों में यूके स्ट्रेन से फैल रहा कोरोना, PGI निदेशक ने बताई संक्रमण की असली वजह - कोरोना वायरस यूके स्ट्रेन

देश में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बात करें चंडीगढ़ की तो यहां कोरोना के नए वायरस स्ट्रेन के भी मरीज मिले हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

UK strains Chandigarh
UK strains Chandigarh
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 7:45 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. चंडीगढ़ पीजीआई से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) नई दिल्ली भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में यूके स्ट्रेन पाया गया है. 20 प्रतिशत नमूनों में कोरोना का 681-एच म्यूटेशन पाया गया है. चिंता की बात ये है कि चंडीगढ़ पीजीआई से भेजे गए कुल 60 नमूनों में से ज्यादातर चंडीगढ़ के मरीज हैं. ऐसे में पीजीआई प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग और यूटी प्रशासन की चिंता काफी बढ़ गई है.

पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि स्ट्रेन वायरस के फैलने की सबसे बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से 60 कोविड सैम्पल्स दिल्ली भेजे गए थे. जिनमें से 70 फ़ीसदी सैम्पल्स में यूके स्ट्रेन पाया गया है.

पीजीआई निदेशक ने बताई कोरोना संक्रमण की असली वजह

ये सैंपल मार्च महीने में टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे. हैरानी की बात ये है कि ये स्ट्रेन हर आयु वर्ग में पाया गया है. प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि नया स्ट्रेन संक्रमण फैलने का कारण लोगों की लापरवाही है. इस वक्त कोरोना को लेकर बनाए गए सभी प्रोटोकॉल फेल हो चुके हैं. खास तौर पर धार्मिक स्थलों पर, राजनीति कार्यक्रमों में काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसके अलावा शादी और अन्य समारोह में भी लोग शामिल हो रहे हैं. जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

चंडीगढ़ पीजीआई की वर्तमान स्थिति

  • पीजीआई में कुल बेड- 2000
  • कोविड मरीजों के लिए बेड- 300
  • पीजीआई में कुल वेंटीलेटर- 600
  • कोविड मरीजों के लिए वेंटीलेटर- 200

प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि अभी तक वैक्सीनेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. ये भी एक कारण है जिससे संक्रमण के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि नए स्ट्रेन की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मरीजों की मौत की खबरें भी आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी पूरी तरह से कारगर है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले इस साल के रिकॉर्ड 6,227 कोरोना केस, 20 लोगों की हुई मौत

जगतराम ने कहा कि पीजीआई की ओर से मरीजों के लिए पूरी तैयारी रखी गई है. चंडीगढ़ पीजीआई में चंडीगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी कोविड के मरीज आते हैं. पीजीआई में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही भर्ती किया जाता है. जिन मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें दाखिल नहीं किया जाता. पीजीआई में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए अलग अस्पताल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों को भी सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, ताकि मरीजों को चंडीगढ़ ना आना पड़े.

चंडीगढ़: कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. चंडीगढ़ पीजीआई से राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) नई दिल्ली भेजे गए 70 प्रतिशत नमूनों में यूके स्ट्रेन पाया गया है. 20 प्रतिशत नमूनों में कोरोना का 681-एच म्यूटेशन पाया गया है. चिंता की बात ये है कि चंडीगढ़ पीजीआई से भेजे गए कुल 60 नमूनों में से ज्यादातर चंडीगढ़ के मरीज हैं. ऐसे में पीजीआई प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग और यूटी प्रशासन की चिंता काफी बढ़ गई है.

पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि स्ट्रेन वायरस के फैलने की सबसे बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से 60 कोविड सैम्पल्स दिल्ली भेजे गए थे. जिनमें से 70 फ़ीसदी सैम्पल्स में यूके स्ट्रेन पाया गया है.

पीजीआई निदेशक ने बताई कोरोना संक्रमण की असली वजह

ये सैंपल मार्च महीने में टेस्टिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे. हैरानी की बात ये है कि ये स्ट्रेन हर आयु वर्ग में पाया गया है. प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि नया स्ट्रेन संक्रमण फैलने का कारण लोगों की लापरवाही है. इस वक्त कोरोना को लेकर बनाए गए सभी प्रोटोकॉल फेल हो चुके हैं. खास तौर पर धार्मिक स्थलों पर, राजनीति कार्यक्रमों में काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसके अलावा शादी और अन्य समारोह में भी लोग शामिल हो रहे हैं. जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

चंडीगढ़ पीजीआई की वर्तमान स्थिति

  • पीजीआई में कुल बेड- 2000
  • कोविड मरीजों के लिए बेड- 300
  • पीजीआई में कुल वेंटीलेटर- 600
  • कोविड मरीजों के लिए वेंटीलेटर- 200

प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि अभी तक वैक्सीनेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है. ये भी एक कारण है जिससे संक्रमण के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं. प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि नए स्ट्रेन की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मरीजों की मौत की खबरें भी आ रहे हैं, लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी पूरी तरह से कारगर है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले इस साल के रिकॉर्ड 6,227 कोरोना केस, 20 लोगों की हुई मौत

जगतराम ने कहा कि पीजीआई की ओर से मरीजों के लिए पूरी तैयारी रखी गई है. चंडीगढ़ पीजीआई में चंडीगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से भी कोविड के मरीज आते हैं. पीजीआई में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही भर्ती किया जाता है. जिन मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें दाखिल नहीं किया जाता. पीजीआई में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए अलग अस्पताल तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों को भी सुविधाएं बढ़ानी चाहिए, ताकि मरीजों को चंडीगढ़ ना आना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.