ETV Bharat / state

दो हजार का नोट बदलवाने बैंक पहुंच रहे लोग, खाते में राशि जमा करवाने वालों की संख्या ज्यादा - दो हजार के नोट बदला नियम

आज से देशभर में 2 हजार रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लिहाजा लोग बड़ी संख्या में बैंकों में दो हजार के नोट के बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

two thousand note ban
two thousand note ban
author img

By

Published : May 23, 2023, 4:37 PM IST

चंडीगढ़: आज से देशभर में 2 हजार रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन नोटों को 30 सितंबर तक बदला जा सकता है. आम लोग बिना किसी दस्तावेज के 2 हजार रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकते हैं. RBI ने इसे लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जैसे कोई भी एक बार में 2 हजार के केवल 10 नोट ही जमा करवा सकता है. यानी एक बार में 20 हजार रुपये ही बदले जा सकते हैं. अगर किसी के पास 20 हजार रुपये से ज्यादा के 2 हजार के नोट हैं. तो उन्हें इसे बदलवाने के लिए लोगों को एक से ज्यादा बार बैंक जाना होगा.

इसके लिए लोगों को किसी भी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत या कोई आईडी कार्ड दिखाने की जरूर नहीं है. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक लोग अब बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. अच्छी बात ये ही बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई, जिससे की लोगों को अपने नोट बदलवाने के लिए परेशानी नहीं हुई. ज्यादातर लोगों ने नोट अपने खाते में जमा करवाए. नोट बदलवाने वालों की संख्या कम थी. कुछ बैंकों के पास कैश नहीं होने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं चंडीगढ़ के लोगों की इस मुद्दे पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

कुछ लोगों ने इसे सरकार का अच्छा कदम बताया तो कुछ ने कहा कि अगर दो हजार का नोट बंद ही करना था तो इसे बनाया ही क्यों. नोट बदलवाने के सवाल पर बैंक आए लोगों ने कहा कि उन्हें नोट बदलवाने या फिर खाते में राशि डलवाने में कोई परेशानी नहीं हुई. बैंक में ज्यादा भीड़ भी नहीं. जिससे उनका काम आसानी से हो गया.

ये भी पढ़ें- आज से बदले जा रहे ₹2000 के नोट, जानिए RBI की गाइडलाइंस

बल्लभगढ़ सेक्टर दो ब्रांच में भी लोग दो हजार का नोट बदलवाने या फिर अपने खातों में राशि डलवाने पहुंचे. बैंकों में पहुंच रहे लोगों का कहना है कि बैंकों में भीड़ कम है, जिस वजह से कोई परेशानी नहीं हो रही. बैंक में आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. बैंक आए लोगों ने कहा कि ये सरकार का अच्छा फैसला है. इससे लोग काला धन इकट्ठा नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों का ये कहना है कि सरकार का ये फैसला गलत है, क्योंकि लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि आज के समय में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि बैंकों की लाइनों में खड़ा रहे और पैसे जमा करें. सरकार के इस फैसले से लोग नाराज हैं.

चंडीगढ़: आज से देशभर में 2 हजार रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन नोटों को 30 सितंबर तक बदला जा सकता है. आम लोग बिना किसी दस्तावेज के 2 हजार रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकते हैं. RBI ने इसे लेकर खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जैसे कोई भी एक बार में 2 हजार के केवल 10 नोट ही जमा करवा सकता है. यानी एक बार में 20 हजार रुपये ही बदले जा सकते हैं. अगर किसी के पास 20 हजार रुपये से ज्यादा के 2 हजार के नोट हैं. तो उन्हें इसे बदलवाने के लिए लोगों को एक से ज्यादा बार बैंक जाना होगा.

इसके लिए लोगों को किसी भी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत या कोई आईडी कार्ड दिखाने की जरूर नहीं है. आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक लोग अब बैंकों में दो हजार रुपये के नोट बदलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. अच्छी बात ये ही बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई, जिससे की लोगों को अपने नोट बदलवाने के लिए परेशानी नहीं हुई. ज्यादातर लोगों ने नोट अपने खाते में जमा करवाए. नोट बदलवाने वालों की संख्या कम थी. कुछ बैंकों के पास कैश नहीं होने की वजह से लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं चंडीगढ़ के लोगों की इस मुद्दे पर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

कुछ लोगों ने इसे सरकार का अच्छा कदम बताया तो कुछ ने कहा कि अगर दो हजार का नोट बंद ही करना था तो इसे बनाया ही क्यों. नोट बदलवाने के सवाल पर बैंक आए लोगों ने कहा कि उन्हें नोट बदलवाने या फिर खाते में राशि डलवाने में कोई परेशानी नहीं हुई. बैंक में ज्यादा भीड़ भी नहीं. जिससे उनका काम आसानी से हो गया.

ये भी पढ़ें- आज से बदले जा रहे ₹2000 के नोट, जानिए RBI की गाइडलाइंस

बल्लभगढ़ सेक्टर दो ब्रांच में भी लोग दो हजार का नोट बदलवाने या फिर अपने खातों में राशि डलवाने पहुंचे. बैंकों में पहुंच रहे लोगों का कहना है कि बैंकों में भीड़ कम है, जिस वजह से कोई परेशानी नहीं हो रही. बैंक में आसानी से नोट बदले जा रहे हैं. बैंक आए लोगों ने कहा कि ये सरकार का अच्छा फैसला है. इससे लोग काला धन इकट्ठा नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों का ये कहना है कि सरकार का ये फैसला गलत है, क्योंकि लोगों को इससे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि आज के समय में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि बैंकों की लाइनों में खड़ा रहे और पैसे जमा करें. सरकार के इस फैसले से लोग नाराज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.