चंडीगढ़: इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ से लगातार अन्य राज्यों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ रही है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर विमान कंपनियां भी उत्साह दिखा रही हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. ये दोनों फ्लाइट्स इंडिगो एयरलांयस की तरफ से शुरू की जा रही हैं.
पहली फ्लाइट चंडीगढ़-दिल्ली के बीच (फ्लाइट संख्या 6E2142) इसी महीने 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से चंडीगढ़-जयपुर डोमेस्टिक फ्लाइट 28 दिसंबर से शुरू हो रही है. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि एयरपोर्ट से हर हफ्ते यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इसीलिए विमानन कंपनियां नई फ्लाइट्स शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं. दिल्ली की फ्लाइट सात दिन चलेगी. जबकि चंडीगढ़-जयपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन ऑपरेट होगी.
चंडीगढ़-दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो की तरफ से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए ये फ्लाइट शाम सात बजे उड़ान भरेगी और दिल्ली में रात आठ बजे लैंड करेगी. वहीं दिल्ली से ये फ्लाइट (6E2141) शाम साढ़े पांच बजे उड़ान भरेगी और शाम साढ़े छह बजे लैंड करेगी.
चंडीगढ़-जयपुर फ्लाइट का शेड्यूल
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट चंडीगढ़-जयपुर के बीच शुरू हो रही है. ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ये फ्लाइट सवा घंटे में इस सफर को तय करेगी. चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ये फ्लाइट शाम 4.35 बजे उड़ान भरेगी और जयपुर शाम 5:50 बजे लैंड करेगी. ये फ्लाइट जयपुर से दोपहर 2:25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 3:40 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इन फ्लाइट्स की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है.
ये भी पढे़ं- नौकरी का झांसा देकर साइबर ठग कर रहे हैं लूट, एक्सपर्ट से जानें बचने के तरीके