चंडीगढ़: दक्षिण हरियाणा के लोगों की एक बहुत बड़ी और पुरानी मांग सरकार ने मान ली है. साउथ हरियाणा के जिलों में ट्यूबवेल के लिए कुछ शर्तों के साथ सोलर पावर की बाध्यता खत्म कर दी गई है. अब 100 फीट गहरे ट्यूबवेल के लिए सरकार बिजली कनेक्शन देने को तैयार हो गई है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को इसकी घोषणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में की.
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दक्षिण हरियाणा में जिन किसानों के ट्यूबवेल की गहराई 100 फुट से ज्यादा है, और उनका कनेक्शन सोलर पावर का है, तो उनके लिए राज्य सरकार ने बिजली का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. शुक्रवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन जेजेपी विधायक नैना सिंह चौटाला ने किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटन में आ रही इन कठिनाइयों को सरकार के सामने रखा था और उन्हें बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- Tubewell Connection Scheme: ट्यूबवेल कनेक्शन का बढ़ाया जा रहा लोड, योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
विधानसभा के अंदर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसी 25 अगस्त को बाढड़ा विधानसभा की विधायक नैना चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मांग उठाते हुए कहा था कि दक्षिणी हरियाणा में ट्यूबवेलों की गहराई 100 फुट से भी ज्यादा हो गई है, जिसके कारण सोलर पावर की मोटर जमीन से पानी की निकासी करने में असमर्थ है, इसके चलते इस इलाके के किसान काफी परेशान हैं.
इस मुद्दे पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि किसानों की इसी समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि दक्षिण हरियाणा के 100 फुट से ज्यादा गहराई वाले सोलर ट्यूबवेलों को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने आगे बताया कि जरूरत पड़ने पर उत्तर हरियाणा में भी यह स्कीम लागू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि नैना चौटाला दुष्यंत चौटाला की मां हैं और चरखी दादरी जिले की बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से जेजेपी की विधायक हैं.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में ट्यूबवेल कनेक्शन पर रार, किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी