ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में 60 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा, सीएम खट्टर ने की घोषणा - हर घर तिरंगा अभियान हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले 'हर घर तिरंगा अभियान' (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत देशभर में 20 करोड़ घरों पर झंडा फहराया जाएगा, जिससे लगभग 100 करोड़ की आबादी कवर होगी.

Har Ghar Tiranga campaign Haryana
हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में 60 लाख घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा, सीएम खट्टर ने की घोषणा
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 11:16 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में भी लगभग 60 लाख घरों पर तिरंगा फहराया (Har Ghar Tiranga campaign Haryana) जाएगा. यह एक जन अभियान है इसलिए नागरिकों द्वारा खरीद कर स्वेच्छा से राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए सरकारी पैसे का उपयोग नहीं किया जाएगा. सीएम ने इस बात की जानकारी चंडीगढ़ हरियाणा निवास पर सर्वदलीय बैठक के बाद दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी भवनों पर अब स्थाई रूप से तिरंगा लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने के अलावा स्कूली बच्चों की वर्दी पर तिरंगे का बैच भी लगाया जाएगा ताकि उनमें भी देशभक्ति की भावना का संचार हो और वे स्वयं को इस अभियान के साथ जोड़ सकें. इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं से भी आव्हान किया जाएगा कि वह भी इस राष्ट्रीय पर्व में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए आगे आएं.

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा दान के माध्यम से और औद्योगिक संस्थानों द्वारा सीएसआर के माध्यम से झंडे लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते अनाज की दुकानों, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण मर्यादा के साथ ही तिरंगा फहराया जाएगा. सभी जिलों में तिरंगे की उपलब्धता के लिए जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए हैं और जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर भी झंडे बनवाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा उपलब्ध कराने के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए डंडे की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि वह बिना किसी कठिनाई के अपने घरों पर तिरंगा फहरा सकें. तिरंगा अभियान लिए बनाए गए पोर्टल पर एक अपील पेज भी बनाया जाएगा जिसमें झंडा दान करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मेरे साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह और विधायक गोपाल कांडा ने घोषणा की है कि वे अपने 1 महीने के वेतन के समान झंडे का दान करेंगे.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि तिरंगे के साथ डंडा भी अवश्य दिया जाना चाहिए तथा सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाएं और वे घर घर जाकर भी झंडा लगाएं तथा जिसके पास तिरंगा नहीं है उन्हें उपलब्ध करवाएं. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कहा कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा एक साथ इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने से निश्चित रूप से देशभक्ति और देश प्रेम की भावना का संचार होगा.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देशभक्ति के लिए ऐसी पहल अवश्य की जानी चाहिए. तिरंगा किसी सरकार या निजी व्यक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि यह देश की आन बान , शान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जब तिरंगे की परिकल्पना की गई थी तब संविधान बैठक में इन तीनों रंगों पर विस्तार से चर्चा की गई थी तब जाकर यह तीन रंग चुने गए थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भी आह्वान करेंगे कि वे सभी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इस अभियान में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए जाएं ताकि संपूर्ण गतिविधियां सुगमता से पूर्ण हो सकें.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में भी लगभग 60 लाख घरों पर तिरंगा फहराया (Har Ghar Tiranga campaign Haryana) जाएगा. यह एक जन अभियान है इसलिए नागरिकों द्वारा खरीद कर स्वेच्छा से राष्ट्र ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए सरकारी पैसे का उपयोग नहीं किया जाएगा. सीएम ने इस बात की जानकारी चंडीगढ़ हरियाणा निवास पर सर्वदलीय बैठक के बाद दी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी भवनों पर अब स्थाई रूप से तिरंगा लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने के अलावा स्कूली बच्चों की वर्दी पर तिरंगे का बैच भी लगाया जाएगा ताकि उनमें भी देशभक्ति की भावना का संचार हो और वे स्वयं को इस अभियान के साथ जोड़ सकें. इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं से भी आव्हान किया जाएगा कि वह भी इस राष्ट्रीय पर्व में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए आगे आएं.

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं द्वारा दान के माध्यम से और औद्योगिक संस्थानों द्वारा सीएसआर के माध्यम से झंडे लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते अनाज की दुकानों, पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि संपूर्ण मर्यादा के साथ ही तिरंगा फहराया जाएगा. सभी जिलों में तिरंगे की उपलब्धता के लिए जिला उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए हैं और जरूरत के अनुसार स्थानीय स्तर पर भी झंडे बनवाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तिरंगा उपलब्ध कराने के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा के लिए डंडे की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ताकि वह बिना किसी कठिनाई के अपने घरों पर तिरंगा फहरा सकें. तिरंगा अभियान लिए बनाए गए पोर्टल पर एक अपील पेज भी बनाया जाएगा जिसमें झंडा दान करने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मेरे साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह और विधायक गोपाल कांडा ने घोषणा की है कि वे अपने 1 महीने के वेतन के समान झंडे का दान करेंगे.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि तिरंगे के साथ डंडा भी अवश्य दिया जाना चाहिए तथा सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाएं और वे घर घर जाकर भी झंडा लगाएं तथा जिसके पास तिरंगा नहीं है उन्हें उपलब्ध करवाएं. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कहा कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा एक साथ इतने बड़े पैमाने पर तिरंगा फहराने से निश्चित रूप से देशभक्ति और देश प्रेम की भावना का संचार होगा.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि देशभक्ति के लिए ऐसी पहल अवश्य की जानी चाहिए. तिरंगा किसी सरकार या निजी व्यक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि यह देश की आन बान , शान और राष्ट्रीयता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जब तिरंगे की परिकल्पना की गई थी तब संविधान बैठक में इन तीनों रंगों पर विस्तार से चर्चा की गई थी तब जाकर यह तीन रंग चुने गए थे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भी आह्वान करेंगे कि वे सभी इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इस अभियान में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सरकार की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए जाएं ताकि संपूर्ण गतिविधियां सुगमता से पूर्ण हो सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.