चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के बाद मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग प्रदेशवासियों को बेहतर सुविधाएं तभी दे पाएगा, जब इसकी वित्तीय स्थिति अच्छी होगी. इसके लिए आगामी दिसंबर महीने तक राज्य परिवहन के तीन डिपो को लाभ की स्थिति में लाया जाएगा.
इसके अलावा, बल्लभगढ़ में पीपीपी मोड पर एक अत्याधुनिक बस अड्डे का विकास किया जाएगा. जहां पर एक मल्टी मॉडल हब भी विकसित किया जाएगा. मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ का बस अड्डा प्राइम लोकेशन पर स्थित है, इसलिए यहां पर एक ऐसा मल्टी मॉडल हब विकसित किया जाए जो पूरे इलाके की पहचान बन जाए. इसके लिए उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए.
बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बस अड्डों के निर्माण की प्रगति, सड़क सुरक्षा, विभाग में चालक-परिचालकों की आवश्यकता और आरटीए सचिव कार्यालयों में कर्मचारियों की आवश्यकता से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई. इस दौरान परिवहन मंत्री ने सभी बस अड्डों पर साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
ये भी पढ़िए: टोहाना में गैस एजेंसी के कर्मचारी से लाखों की लूट
उन्होंने कहा कि विभाग में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे रोकने के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एमवीआई जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारियों का एक निश्चित समय-सीमा के बाद तबादला किया जाए, ताकि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की गुंजाइश न रहे.