1. मास्क मुक्त हुआ चंडीगढ़ : अब सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना
चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को नागरिकों के लिए फेस मास्क को वैकल्पिक बना (Chandigarh Administration makes mask optional)दिया. क्योंकि शहर में कोविड -19 मामलों में गिरावट आई है.
2. गोरखनाथ मंदिर पर हमला गंभीर साजिश का हिस्सा : गृह विभाग
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी द्वार पर रविवार शाम एक युवक ने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की और सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो आरक्षियों को धारदार हथियार से घायल कर दिया
3. बिहार में पहली बार शराब पीने पर इतने हजार का जुर्माना, दूसरी बार पकड़े जाने पर 1 साल की कैद
बिहार में अगर अगर कोई व्यक्ति पहली बार शराब पीते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 2000-5000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। अगर वह जुर्माना नहीं भरता है, तो उसे 30 दिन की कैद की सजा भुगतनी होगी.
4. राजस्थान के करौली में सात अप्रैल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
राजस्थान के करौली जिले में कर्फ्यू (Karauli Curfew) की अवधि सात अप्रैल मध्यरात्रि तक बढ़ा दी गई है.
5. IPL 2022, 13th Match: आज होगा RCB और RR के बीच रोमांचक मुकाबला
आईपीएल 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होनी है. संजू सैमसन की राजस्थान के लिए मौजूदा सीजन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले दोनों मुकाबले जीते हैं. ऐसे में राजस्थान शीर्ष टीमों में शामिल है. वहीं, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनके लिए ये सीजन मिला जुला रहा है. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP