ETV Bharat / state

देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए

TOP NEWS TODAY 4 April : आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत पर एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास है.

TOP NEWS TODAY 4 April
प्रदेश टुडे
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 6:42 AM IST

1. बिहार में 24 एमएलसी के लिए आज डाले जाएंगे वोट, 7 अप्रैल को नतीजे

बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया. बिहार में विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है.

2. उत्तर प्रदेश में आज से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत होगी

आबादी के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके तहत राज्य में सोमवार, 04 अप्रैल, 2022 से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है.

3 पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 54 रन से शिकस्त दी. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन बना लिया था. लियाम लिविंगस्टोन (60) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. जबकि शिखर धवन (33) और जितेश शर्मा ने 26 रन बना लिया था. 181 रन के टारगेट (IPL 2022) का पीछा करने वाली सीएसकी 126 रन ही बना सकी और मुकाबला हार चुकी है.

4. 16 दिवसीय गणगौर पूजन की शुरूआत, 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महोत्सव

राजस्थान के साथ ही अन्य कई प्रदेशों में गणगौर का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ 4 अप्रैल को मनाया (Gangaur puja 2022 starts in Jaipur) जाएगा. हालांकि 16 दिन की गणगौर पूजा धुलंडी (18 मार्च) से शुरू हो गई है. महिलाएं और युवतियां 16 दिन तक विधि-विधान से गणगौर की पूजा करेंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

1. बिहार में 24 एमएलसी के लिए आज डाले जाएंगे वोट, 7 अप्रैल को नतीजे

बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया. बिहार में विधान परिषद की इन 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को मतदान होना सुनिश्चित हुआ है.

2. उत्तर प्रदेश में आज से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत होगी

आबादी के आधार पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसके तहत राज्य में सोमवार, 04 अप्रैल, 2022 से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जा रही है.

3 पंजाब ने चेन्नई को 54 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन सुपर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 54 रन से शिकस्त दी. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 180 रन बना लिया था. लियाम लिविंगस्टोन (60) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. जबकि शिखर धवन (33) और जितेश शर्मा ने 26 रन बना लिया था. 181 रन के टारगेट (IPL 2022) का पीछा करने वाली सीएसकी 126 रन ही बना सकी और मुकाबला हार चुकी है.

4. 16 दिवसीय गणगौर पूजन की शुरूआत, 4 अप्रैल को मनाया जाएगा महोत्सव

राजस्थान के साथ ही अन्य कई प्रदेशों में गणगौर का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ 4 अप्रैल को मनाया (Gangaur puja 2022 starts in Jaipur) जाएगा. हालांकि 16 दिन की गणगौर पूजा धुलंडी (18 मार्च) से शुरू हो गई है. महिलाएं और युवतियां 16 दिन तक विधि-विधान से गणगौर की पूजा करेंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.