1. Pariksha Pe Charcha 2022: आज पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पर चर्चा
पीएम मोदी आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में छात्रों को तनाव कम करने का गुरु मंत्र देंगे। सुबह 11 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है और देशभर से 15 लाख छात्र इसमें शिरकत करेंगे.
2. आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे सीएम योगी
दूसरी बार यूपी की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आज अयोध्या दौरे पर जाएंगे जहां वह रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे।
3. पंजाब विधानसभा स्पीकर ने 10 बजे बुलाई विधायकों की बैठक
पंजाब विधानसभा में आज से विशेष सत्र का आयोजन होगा. सूब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश के मुताबिक सदन की पूरी कार्यवाही पंजाब सरकार के तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर सीधी दिखाई जाएगी. पंजाब सरकार के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया. 'पंजाब विधानसभा अध्यक्ष ने 16वीं राज्य विधानसभा के पहले सत्र की एक दिवसीय विशेष बैठक शुक्रवार यानी एक अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे बुलाई गई है. इस सत्र की लाइव कार्यवाही पंजाब सरकार के फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब हैंडल और सीएमओ पर उपलब्ध होगी.
4. राजस्थान की जनता के लिए राहत भरी खबर, प्रदेश में 50 यूनिट बिजली होगी फ्री
राजस्थान के लोगों को लिए राहतभरी खबर सामने आई है. दरअसल अब प्रदेश के लोगों को 50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. बजट सत्र में मुख्यमंत्री राजस्थान में बिजली के बिलों को माफ करने का ऐलान किया था. सीएम गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में 50 यूनिट तक की बिजली उपभोक्ताओं को फ्री दी जाएगी. इसके बाद उस पर चार्ज लगाया जाएगा. इस घोषणा से मिडिल क्लास और लोअर क्लास को काफी फायदा होगा.
5. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव नई दिल्ली पहुंचे, आज पीएम मोदी और विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं. वे शुक्रवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से वार्ता करेंगे। रूस-यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है, जिसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
6.IPL 2022 Today: जानें कब और कहां देख सकेंगे KKR vs PBKS का मैच
आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP