हरियाणा में 110 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 110 है. प्रदेश में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 7सौ के पार हो चुका है.
सरकार ने तैयार किया फसल खरीदी का प्लान- CM खट्टर
हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब हरियाणा में फसल की खरीद अनाज मंडियों में नहीं की जाएगी. सरकार की ओर से फसल खरीद के लिए परचेज सेंटर बनाए जाएंगे. जहां किसान आकर अपनी फसल बेचेंगे. ये जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है.
विज का जमातियों को 8 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
हरियाणा में गृह मंत्री की ओर से जमातियों को अल्टीमेटम दिया गया है.. विज ने कहा है कि अगर जमाती 8 अप्रैल तक प्रशासन के सामने नहीं आए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में बनेंगे 5 नए कोरोना टेस्टिंग सेंटर- विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पांच नए कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स बनाए जा रहे हैं. जो एक-दो दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे. यहां 24 घंटे में 400 सैंपल टेस्ट किए जाएंगे.
हर आर्मी बेस को सेनिटाइजर उपलब्ध कराएगी सरकार- दुष्यंत
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे से बात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि हरियाणा में हर आर्मी बेस पर सब चीजें दी जाएंगी.
हथीन के 9 गांव कंटेनमेंट और 27 गांव बफर जोन घोषित
पलवल में कोरोना पॉजिटिव मामलों की बढ़ोत्तरी को देखते हुए हथीन क्षेत्र के 9 गांवों को कंटेनमेंट और 27 गांवो को बफर जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं हथीन के अंतर्गत 31 पुलिस नाके भी लगाए गए हैं.
कर्मचारियों से जबरन वसूली कर रही सरकार- सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना रिलीफ फंड की आड़ में खट्टर सरकार कर्मचारियों से जबरन वसूली कर रही है.
चंडीगढ़ में खुलेंगे शराब के ठेके!
लॉकडाउन के बीच चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने शराब के ठेके खोले जाने की बात कही है. परीदा ने चंडीगढ़ में 2 घंटों को लिए शराब के ठेके खोले जाने पर सुझाव मांगा है. उनका कहना है कि ये एक डॉक्टर की सलाह है.
लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान,
कोरोना वायरस को हराने के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रकृति के लिए वरदान सबाति हो रहा है. हरियाणा में भी लॉकडाउन के चलते आबोहवा साफ हो चुकी है. हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक प्रदेश के पॉल्यूशन रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
कलाकार ने चॉक से घर बनाकर दिया संदेश
चंडीगढ़ के एक स्कूल टीचर ने चॉक से कलाकृति बनाकर लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है. कलाकृति में पूरी तरह से चॉक का ही इस्तेमाल किया गया है. जिसे बनाने में दो दिन का वक्त लगा है.