चंडीगढ़: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए गए हैं. इसके बाद लोग यहां पर टिकट बुकिंग कराने के लिए पहुंचने भी शुरू हो गए हैं. लोग स्टेशन पर सिर्फ बुकिंग कराने ही नहीं, बल्कि टिकट कैंसिल करवाने भी आ रहे हैं.
दरअसल, बहुत लोगों ने लॉकडाउन से पहले टिकट बुक करवाई थी और लॉकडाउन लगने के बाद वो निर्धारित स्थानों तक नहीं जा पाए थे. अब वो लोग उन टिकटों को कैंसिल कराने के लिए आ रहे हैं.
आपको बता दें कि देश में 200 ट्रेनों को चलने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है. उन ट्रेनों में से जो भी ट्रेन चंडीगढ़ से चलेगी लोग उस दिन चंडीगढ़ से बैठ सकेंगे.जो ट्रेन अंबाला से होगी तो लोगों को वो ट्रेन पकड़ने के लिए अंबाला जाना होगा.
फिलहाल, उन्ही ट्रेनों की टिकट बुक की जा रही है जिन ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी गई है. चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से ऊना, नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन को अनुमति मिली है, जबकि अंबाला से कई ट्रेनें हैं जिनमें यात्री यात्रा कर सकेंगे.
स्टेशन पहुंचे लोगों को कहना है कि उन्होंने मार्च के महीने के लिए टिकट बुक कराई थी, लेकिन तब भी नहीं जा पा थे. इसलिए अब वो इन टिकट को कैंसिल करवा कर फिर से नई टिकट बुक करवाने के लिए यहां पहुंचे हैं.