चंडीगढ़: गुरुवार को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले ही प्रदेश के तीन विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुग्राम से भाजपा विधायक सुधीर सिंगला और कालांवली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिली थी, जिससे कुछ चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
बता दें कि 5 नवंबर को विधानसभा का मानसून सत्र दोबारा शुरू किया जा रहा है. अगस्त महीने बुलाए गए मानसून सत्र के पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर और विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित कई अन्य विधायक और अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
सत्र में क्या होगा?
इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी और विधायी कामकाज पूरा किया जाएगा. इस सत्र में पिछले सत्र के बाकी विधायकी कामों पर आगे बढेंगे. मानसून सत्र की कवरेज के लिए प्रेस गैलरी सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में रहेगी. सभी मीडिया कर्मी वहीं से मानसून सत्र को कवर करेंगे. मानसून सत्र के भाग 2 में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए हरियाणा निवास के दोनों सभागार बुक करवाए जाएंगे और इस स्थान को सत्रावधि तक विधानसभा परिसर घोषित किया जाएगा.
वहीं पहले की तरह ही विधानसभा में एंट्री के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट होंगे. जिसके बाद ही सदन में प्रवेश मिलेगा. सत्र की अवधि कितनी होगी ये सत्र से ठीक पहले 5 नवंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में तय होगा.
विधानसभा सत्र के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर- 5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण