चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निगम के चुनाव का बिगुल जल्द बजेगा, पंचकूला ,अंबाला और सोनीपत नगर निगम के होने हैं चुनाव, राज्य के चुनाव आयुक्त डॉ दलीप सिंह वीरवार को 12:30 बजे हरियाणा निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीन निगमों और एक परिषद समेत कई चुनाव का ऐलान करेंगे.
भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. इसी बीच नगर निगम चुनाव लडऩे की मंशा लिए बैठे कुछ छुटभैये नेता भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं तो कुछ गली-मोहल्ले की समस्याओं को लेकर सक्रिय हो गए हैं. इन्हें अब जनता की याद आने लगी है.
ये भी पढ़ें:संशोधन से काम नहीं चलेगा, रद्द किए जाएं तीनों कृषि कानून- योगेंद्र यादव
आपको बता दें कि चुनावी मुकाबला जबरदस्त होगा भाजपा-जजपा का प्रदेश में गठबंधन है. हांलाकि, चर्चा ये भी है कि नगर निगम चुनाव में भी इन दोनों पाटियों के बीच में गठबंधन हो सकता है. जिसको लेकर पार्टी के नेताओं की आपस में बातचीत जारी है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भी ऐसे मेयर उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा, जोकि अपने साथ-साथ वार्डों में उतरे कांग्रेस प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बना सके.