चंडीगढ़: कश्मीरी पंडितों पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) देश भर में जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म ने सप्ताह के अंत तक 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं इस फिल्म को कई राज्यों ने पहले ही टैक्स फ्री कर दिया था, जिसके बाद अब चंडीगढ़ में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर (The Kashmir Files tax free in Chandigarh) दिया गया है.
यूटी प्रशासक की तरफ से रविवार को यह आदेश जारी किया गया, जो सोमवार से लागू हो जाएगा. प्रशासक की तरफ से जारी आदेश में फिल्म को स्टेट टैक्स से भी छूट दी गई है. इस फिल्म को हिमाचल प्रदेश, हरियाण समेत देश के अन्य राज्यों में पहले ही टैक्स फ्री किया जा चुका है. पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने रविवार को राजभवन स्थित गुरुनानक देव सभागार में ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म देखी. पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के साथ राजभवन के अधिकारियों, स्टाफ और शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने यह शो देखा. फिल्म देखने के बाद प्रशासक ने इस फिल्म को चंडीगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया. यह फैसला सोमवार से लागू होगा.
ये भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' पर बोले अनुराग कश्यप- भारत में सिनेमा की आजादी का हनन हो रहा
बता दें कि प्रशासक के आदेश के बाद यूटी एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने चंडीगढ़ में इस फिल्म पर लगने वाले यूटीजीएसटी को माफ कर दिया है. निर्देशों के अनुसार, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर संचालक लोगों से यूटीजीएसटी चार्ज नहीं करेंगे और यूटीजीएसटी के कम करने के बाद जो टिकट का दाम होगा, उसी कीमत पर टिकटों की बिक्री की जाएगी. आदेश चार माह तक प्रभाव में रहेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP