चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है. हरियाणा सरकार ने ये फैसला मंडियों में ज्यादा आवक होने के चलते लिया है.
कहां-कहां लगी रोक?
- यमुनानगर में रादौर
- कुरूक्षेत्र में थानेसर, पिहोवा, ईस्माइलाबाद, लाडवा और बबैन
- करनाल में निसिंग, तरावडी, असंध, इन्द्री और नीलोखेडी
- अंबाला में अंबाला शहर, साहा
- कैथल में कैथल, कलायत और गुहला चीका
- सोनीपत में गोहाना
- पानीपत में समालखा
ये पढ़ें- जींद की नई अनाज मंडी में गेहूं की बंपर आवक, रखने के लिए कम पड़ रही है जगह
प्रदेश की इन मंडियों में अतिरिक्त खरीद केन्द्र खोलेने के लिए जिला उपायुक्तों को अधिकृत कर दिया गया है. वहीं आदेश में कहा गया है कि किसान अपनी फसल मंडी में केवल एसएमएस के बुलावे के बाद ही लाएं. किसान अपनी सुविधानुसार अपनी फसल बेचने का दिन 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर बदल सकते हैं.
सरकार ने उठान के प्रबंधन के समाधान के लिए परिवहन प्रबन्धकों को निर्देश दिया है. वहीं अगर ठेकेदार उठान नहीं करता तो जिला स्तरीय कमेटी को अन्य तरीकों से काम लेने के लिए सरकार ने अधिकृत किया है.
ये पढ़ें- सिरसा मंडी में तीन दिनों से फसल लेकर घूम रहे किसान, नहीं हो रही खरीद