ETV Bharat / state

हल्की बारिश के साथ बढ़े ठंड के तेवर, किसानों के खिले चेहरे और प्रदूषण स्तर में भी गिरावट - हरियाणा किसान न्यूज

गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हुई. इससे किसानों के चेहरे खिल गए है तो दूसरी तरफ बारिश के कारण पानीपत समेत कई शहरों में वायु प्रदूषण काफी कम हो गया. इस सीजन की पहली बारिश के साथ ही शीत लहर चलने से कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है.

temperature fallen in haryana
हल्की बारिश के साथ हरियाणा में बढ़े ठंड के तेवर
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 11:05 AM IST

चंडीगढ़ः पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. प्रदेश में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चलीं. दिनभर हल्की बूंदा बांदी से मौसम में कंपकंपा देने वाली ठंडक लोगों ने महसूस की. दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई तो शाम चार बजे के बाद बूंदाबांदी बारिश में बदल गई जो रुक-रुककर साढ़े सात बजे तक जारी रही. आगामी 24 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश से किसानों में खुशी है तो वहीं प्रदूषण में भी गिरावट है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की संभावना बन गई है. वहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों का भी घरों से बाहर निकलना बंद करवा दिया है. माना जा रहा है कि दिनों-दिन गिरते तापमान के साथ ठंड के तेवर और भी बढ़ने लगेंगे.

आज भी हल्की बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 दिसंबर को भी तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा. गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है. तेज हवाओं के साथ ठंड से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
रोहतक में रात आठ बजे तक 13.4 एमएम बारिश हुई. भिवानी में शाम को आधे घंटे में ही करीब 7 एमएम बारिश दर्ज की गई. फतेहाबाद, सोनीपत और रेवाड़ी में भी बारिश के साथ शीत लहरों के चलते ठंड काफी बढ़ गई है. सिरसा जिले में करीब 6 एमएम बारिश हुई. खास बात ये कि सिरसा में दिन और रात के तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर रह गया. जहां अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री तो न्यूनतम 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः हल्की बारिश के साथ सिरसा में बढ़ी ठंड, आमजन परेशान तो किसानों के लिए वरदान

किसानों के लिए फायदेमंद है ये बारिश
करनाल, कैथल, जींद, बहादुरगढ़ और झज्जर समेत अन्य इलाकों भी बूंदाबांदी हुई. कृषि अधिकारियों के मुताबिक ये बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस बारिश से रबी की फसलों को काफी फायदा होगा. इससे गेहूं और सरसों की फसल में फुटाव होगा. बारिश हवा से नाइट्रोजन कैच कर सीधा जमीन और गेहूं के पत्तों के ऊपर पड़ेगी. इससे किसान के यूरिया की खपत भी कम होगी.

बारिश से बढ़ सकती है धुंध
बूंदाबांदी के बाद आने वाले दिनों में सुबह के समय धुंध भी गहरा सकती है. ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानियां बरतनी चाहिए. जिनमें कोहरे के दौरान वाहन को धीमी गति से ही चलाएं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंड स्क्रीन वाइपर, बैटरी और हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

चंडीगढ़ः पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. प्रदेश में गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहने के साथ ठंडी हवाएं चलीं. दिनभर हल्की बूंदा बांदी से मौसम में कंपकंपा देने वाली ठंडक लोगों ने महसूस की. दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई तो शाम चार बजे के बाद बूंदाबांदी बारिश में बदल गई जो रुक-रुककर साढ़े सात बजे तक जारी रही. आगामी 24 घंटों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. बारिश से किसानों में खुशी है तो वहीं प्रदूषण में भी गिरावट है.

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के चलते प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की संभावना बन गई है. वहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों का भी घरों से बाहर निकलना बंद करवा दिया है. माना जा रहा है कि दिनों-दिन गिरते तापमान के साथ ठंड के तेवर और भी बढ़ने लगेंगे.

आज भी हल्की बारिश के आसार
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 13 दिसंबर को भी तेज हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा. गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ ने शुक्रवार को भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा परेशान कर सकता है. तेज हवाओं के साथ ठंड से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड
रोहतक में रात आठ बजे तक 13.4 एमएम बारिश हुई. भिवानी में शाम को आधे घंटे में ही करीब 7 एमएम बारिश दर्ज की गई. फतेहाबाद, सोनीपत और रेवाड़ी में भी बारिश के साथ शीत लहरों के चलते ठंड काफी बढ़ गई है. सिरसा जिले में करीब 6 एमएम बारिश हुई. खास बात ये कि सिरसा में दिन और रात के तापमान में सिर्फ दो डिग्री का अंतर रह गया. जहां अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री तो न्यूनतम 13.5 डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ेंः हल्की बारिश के साथ सिरसा में बढ़ी ठंड, आमजन परेशान तो किसानों के लिए वरदान

किसानों के लिए फायदेमंद है ये बारिश
करनाल, कैथल, जींद, बहादुरगढ़ और झज्जर समेत अन्य इलाकों भी बूंदाबांदी हुई. कृषि अधिकारियों के मुताबिक ये बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इस बारिश से रबी की फसलों को काफी फायदा होगा. इससे गेहूं और सरसों की फसल में फुटाव होगा. बारिश हवा से नाइट्रोजन कैच कर सीधा जमीन और गेहूं के पत्तों के ऊपर पड़ेगी. इससे किसान के यूरिया की खपत भी कम होगी.

बारिश से बढ़ सकती है धुंध
बूंदाबांदी के बाद आने वाले दिनों में सुबह के समय धुंध भी गहरा सकती है. ऐसे में लोगों को वाहन चलाते समय सावधानियां बरतनी चाहिए. जिनमें कोहरे के दौरान वाहन को धीमी गति से ही चलाएं, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट, इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंड स्क्रीन वाइपर, बैटरी और हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.