चंडीगढ़: हरियाणा और स्विट्जरलैंड ने शिक्षक-छात्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की संभावनाएं तलाशने के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण, पर्यटन और डेयरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता सांझा करने के लिए सहमति जताई है. इससे स्विट्जरलैंड और भारत विशेषकर हरियाणा के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
स्विट्जरलैंड के राजदूत ने सीएम से की मुलाकात
भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत, डॉ. राल्फ हेकनर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. डॉ. राल्फ हेकनर ने उद्यमियों को अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा में और अधिक निवेश करने के लिए गहरी रुचि दिखाई.
स्विट्जरलैंड करेगा राज्य में कारोबार का विस्तार
डॉ. राल्फ हेकनर ने कहा कि हरियाणा भारत के उन पांच राज्यों में से एक है जहां नेस्ले सहित स्विस कंपनियों ने अपने व्यवसाय स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि स्विस कंपनियों का भारत के कुल कारोबार का 10 फीसदी कारोबार हरियाणा में है और आने वाले समय में हरियाणा में अपने कारोबार का और विस्तार करना चाहते हैं.
स्विट्जरलैंड भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक
वर्तमान में 34 स्विस कंपनियों ने अपनी व्यवसायिक इकाईयां स्थापित की हैं, जिनमें लगभग 16,600 लोगों को रोजगार प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि 8.5 मिलियन की आबादी वाला स्विट्जरलैंड भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है.
राजदूत ने हरियाणा की तारीफ की
डॉ. राल्फ हेकनर ने कहा कि हरियाणा कई क्षेत्रों में भारत का एक अग्रणी राज्य है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) रैंकिंग के मामले में भी राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ईओडीबी में भी यह देश के कई अन्य राज्यों से आगे है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी मिल सकती है पेंशन, जानिए पूरी स्कीम