चंडीगढ़: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारतीय सेना में जाना चाहती थी, लेकिन उस समय महिलाओं की सेना में एंट्री बंद थी. यही कारण रहा कि सुषमा स्वराज का ये सपना कभी पूरा नहीं हो सका.
सुषमा स्वराज 1970 में एनसीसी की एसडी कॉलेज की सर्वश्रेष्ट छात्रा चुनी गई थी. ये मुकाम उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 3 साल लगातार हासिल किया. सुषमा स्वराज ने 1973 तक बेस्ट कैडेट का खिताब जीतती रहीं थी. वहीं इसी दौरान 1973 में उन्हें सर्वोच्च वक्ता का खिताब भी मिला था.