चंडीगढ़: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को सोनीपत के पहलवान सागर की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार का नाम मुख्य आरोपी के रूप में है. वहीं सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जिसके बाद अब उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बयान दिया है कि सुशील कुमार को उत्तर रेलवे में नौकरी से निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि उनके खिलाफ आपराधिक अपराध की जांच चल रही है
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक 4 मई, 2021 को रात करीब एक-दो बजे दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मौजूद था. सागर और उसके कुछ दोस्तों को सुशील के साथी स्टेडियम लेकर पहुंचे. यहां सुशील कुमार और उसके साथियों ने सागर को बुरी तरह से पीटा और उसकी हत्या कर दी. उसके बाद से ही सुशील कुमार फरार था. लेकिन 23 मई को उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया
ये पढ़ें- मृतक पहलवान सागर की मां की मांग- सुशील कुमार से छीने जाएं सारे मेडल और सम्मान
बहरहाल सागर हत्याकांड में अदालत ने सुशील को छः दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है. सोमवार से इस मामले की जांच क्राइम शुरू करेगी और इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी.