चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. सुशील गुप्ता ने कहा कि बड़े घरानों को फायदा देने के लिए मोदी सरकार की तरफ से कृषि कानून लाए गए हैं जिससे किसानों को नुकसान होगा जबकि बड़े घरानों को इसका फायदा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला को तुरंत सरकार से अलग हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों की बात करते थे और दुष्यंत चौटाला ने भी संसद में किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, लेकिन अब भाजपा का साथ दे रहे हैं. जबकि जनता ने भाजपा के खिलाफ ही उन्हें वोट दिए थे.
सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी मंत्रियों के घरों का घेराव करेगी और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसान से कंधे से कंधा मिलाकर सरकार से ये लड़ाई लड़ेगा.
ये भी पढे़ं- राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर बोले सीएम, 'लॉ एंड ऑर्डर खराब नहीं करने देंगे'
गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर विभिन्न पार्टियों की तरफ से सरकार को घेरा जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कृषि कानूनों को लेकर सरकार को घेरने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में हरियाणा के सभी मंत्रियों के घरों का घेराव आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से किया जाएगा.
सोमवार को ही आम आदमी पार्टी करनाल में मुख्यमंत्री और सिरसा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का घेराव करेंगे. जबकि इसी सप्ताह में सभी मंत्रियों के आवास का भी घेराव करेंगे. आम आदमी पार्टी का दावा है कि किसान संगठन भी इस घेराव में उनका साथ देंगे.