ETV Bharat / state

अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं, अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते- सुशील गुप्ता

Sushil Gupta on Ashok Tanwar: निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आप नेता अशोक तंवर भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. इस सवाल पर आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

Sushil Gupta on Ashok Tanwar
Sushil Gupta on Ashok Tanwar
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 1:39 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 5:13 PM IST

अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक तंवर भी आम आदमी पार्टी को छोड़ सकते हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है. डेढ़ लाख लोगों का हमने संगठन बनाया है.

सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने अपने सभी नेताओं को सम्मान दिया है. अब अगर कोई नेता पार्टी छोड़कर जा भी रहा है, तो उसका आम आदमी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, तो ये उसकी इच्छा है. सुशील गुप्ता ने कहा कि अशोक तंवर से बीते कुछ दिनों से हमारी बात नहीं हुई है. वो अभी हमारे संपर्क में नहीं है. अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते. वो बार-बार पार्टी बदलते हैं. उससे विश्वास कम होता है.

इसके अलावा सुशील गुप्ता ने लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमने हरियाणा में 5 सीटें मांगी हैं, बाकी जो सीट शेयरिंग कमेटी और हमारी पार्टी तय करेगी. उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे. अभी इस पर बातचीत चल रही है. फिहलाल इसपर कुछ कहना सही नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने दावा किया कि धरातल पर कांग्रेस का संगठन नहीं है, हमारा संगठन है. कांग्रेस अकेले लड़ेगी तो वो सभी सीटें हार जाएगी.

सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर पार्टी मुझे हरियाणा में चुनाव में उतारती है, तो वो पार्टी पर निर्भर करता है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर हमें राम मंदिर में जाने का निमंत्रण मिला, तो जरूर जाएंगे. केजरीवाल को डेट खाली रखने को कहा गया है, लेकिन शायद अभी निमंत्रण नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का बीजेपी में शामिल होना नॉन जाट पॉलिटिक्स? जानिए कितनी मजबूत होगी भाजपा

अशोक तंवर अभी हमारे संपर्क में नहीं

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक तंवर भी आम आदमी पार्टी को छोड़ सकते हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी संघर्ष करने वाली पार्टी है. डेढ़ लाख लोगों का हमने संगठन बनाया है.

सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने अपने सभी नेताओं को सम्मान दिया है. अब अगर कोई नेता पार्टी छोड़कर जा भी रहा है, तो उसका आम आदमी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहता है, तो ये उसकी इच्छा है. सुशील गुप्ता ने कहा कि अशोक तंवर से बीते कुछ दिनों से हमारी बात नहीं हुई है. वो अभी हमारे संपर्क में नहीं है. अगर वो पार्टी छोड़ना चाहते हैं, तो हम कुछ नहीं कह सकते. वो बार-बार पार्टी बदलते हैं. उससे विश्वास कम होता है.

इसके अलावा सुशील गुप्ता ने लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमने हरियाणा में 5 सीटें मांगी हैं, बाकी जो सीट शेयरिंग कमेटी और हमारी पार्टी तय करेगी. उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे. अभी इस पर बातचीत चल रही है. फिहलाल इसपर कुछ कहना सही नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने दावा किया कि धरातल पर कांग्रेस का संगठन नहीं है, हमारा संगठन है. कांग्रेस अकेले लड़ेगी तो वो सभी सीटें हार जाएगी.

सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर पार्टी मुझे हरियाणा में चुनाव में उतारती है, तो वो पार्टी पर निर्भर करता है. वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के सवाल पर सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर हमें राम मंदिर में जाने का निमंत्रण मिला, तो जरूर जाएंगे. केजरीवाल को डेट खाली रखने को कहा गया है, लेकिन शायद अभी निमंत्रण नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का बीजेपी में शामिल होना नॉन जाट पॉलिटिक्स? जानिए कितनी मजबूत होगी भाजपा

Last Updated : Jan 13, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.