चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के करीब 100 दिनों में देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की. 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के तहत देश के सभी राज्यों के कार्यकर्ता इसमें जुड़े थे.
बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के दौरान देश के 7 राज्यों जिनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी रखी गई.
ये भी पढ़ें- सिरसा: माता-पिता भूल जाते थे छोटे-छोटे काम, 12 साल के बेटे ने ऐप बनाकर निकाला समाधान
सुभाष बराला ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा सरकार और बीजेपी कार्यकर्ताओं की कोरोना काल में किए कामों की तारीफ की. गौरतलब है कि कार्यक्रम के अंत मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा बीजेपी और सरकार की तारीफ की और उन्हें कोरोना काल में किए गए सभी कार्यों को डिजिटल रिकॉर्ड बनाने की बात कही है.
'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय से केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा की बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.