चंडीगढ़: हरियाणा बिजली निगम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब बिजली वितरण का काम स्थानीय जरूरतों के हिसाब से किया जाएगा. इसके अलावा जरूरतों के हिसाब से सब स्टेशनों का विस्तार और नए सब स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों ने जिला और हलके स्तर पर पावर सब स्टेशनों की सूची बनानी शुरू कर दी है. यह सूची प्रदेश के सांसदों और विधायकों को भेजी जाएगी, जिससे वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में बिजली की स्थिति के बारे में जान सकें.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में सरकारी विभागों पर 550 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया
बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने इस बाबत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. नए सब-स्टेशन के निर्माण और विस्तार को लेकर बिजली निगम अब अपने स्तर पर फैसला लेंगे. किसी भी तरह की दखल-अंदाजी नहीं होने दी जाएगी. बिजली सुधार है लक्ष्य.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO और कर्मचारी घायल
बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि प्रदेश में जिला और हलकावार सब-स्टेशन की सूची बनाने के निर्देश निगमों को दिए हैं. ये सूचियां सभी सांसदों और विधायकों को भेजी जाएंगी. बिजली प्रणाली में सुधार पर विशेष फोकस है. खराबी आने पर उसमें तुरंत सुधार पर जोर रहेगा. निगमों के अधिकारियों को कहा है कि वे रीडिंग सिस्टम में सुधार करें और उपभोक्ताओं को समय पर बिल पहुंचाना सुनिश्चित करें. अगर किसी का बिल गलत आता है तो उसे समयबद्ध तरीके से सही करना होगा.