यमुनानगर/पंचकूला: लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने टेलीविजन पर बच्चों को पढ़ाने का प्लान बनाया है. हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को अब केबल पर दिखाया जाएगा. इसके लिए सभी केबल आप्रेटरों को सरकार ने आदेश दे दिए गए हैं. सरकार के इस कदम से घर बैठे करीब 52 लाख विद्यार्थी फायदा उठा सकेंगे.
सरकार ने इन्हें जारी किया आदेश
हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के हवाले से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी पत्र में कहा कि लोक संपर्क विभाग ने राज्य के सभी केबल ऑप्रेटरों को निर्देश दिए हैं कि वो हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों को केबल टीवी प्रसारण में शामिल करें.
इससे लॉकडाउन की अवधि में स्कूल बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. हरियाणा एजुसेट के चार चैनलों पर पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विषयवार, कक्षावार प्रसारण किया जाता है. NCERT के स्वयंप्रभा चैनल अब DTH (DD, DISH TV, VIDEOCON, AIRTEL, TATA SKY) पर प्रसारित होंगे.
नहीं देनी पड़ेगी अतिरिक्त राशि
इन चैनलों के लिए उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी होगी. इन चार चैनलों को हर रोज 8 घंटे कक्षावार और विषयवार की मासिक बांट के आधार पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा. जिसमें स्कूल कक्ष की तरह की अध्यापक बच्चों को पढ़ाएंगे. बच्चों में पढ़ाई को लेकर रूचि हो, इसके लिए संबंधित विषय को वीडियो के माध्यम से समझाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना: चंडीगढ़ के डॉक्टर ने बच्चों के लिए लिखी कॉमिक बुक, दुनिया के कई देश कराएंगे ट्रांसलेट
विद्यार्थी प्रश्न पूछ सकें, अपनी शंकाओं को दूर कर सके, ऐसी व्यवस्था भी की जाएगी. इसके लिए ई-संचार के जरिए विद्यार्थी अध्यापकों के संपर्क में रहेंगे. JEE, NEET की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है. अगर किसी कारणवश विद्यार्थी प्रसारण नहीं देख पाता तो इसके लिए उसी दिन पुन: प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी.
करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन 2.0 का एलान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. 20 अप्रैल तक हर राज्य और जिलों पर कड़ी नजर होगी.