चंडीगढ़: बजट को लेकर खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से वर्ष 2021-22 वित्त वर्ष के लिए पेश किया गया बजट किसानों, मजदूरों, दुकानदारों, व्यापारियों, खिलाड़ियों व आमजन सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने खेलों के लिए सरकार द्वारा तय किए गए 394 करोड़ के बजट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने बजट पेश होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हरियाणा खेलो इंडिया की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में सरकार की तरफ से जो बजट खेलों को लेकर दिया गया है. उसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल नगर निगम में कर्मचारियों का टोटा, कैसे पूरा होगा स्मार्ट सिटी का सपना?
संदीप सिंह ने कहा कि सभी के लिए खेल विजन का मूल उद्देश्य खेल और संरचना विकसित करना, खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना, छोटी उम्र से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कराना, खिलाड़ियों के लिए रोजगार अवसर सृजित करना और विभिन्न युवा विकास कार्यक्रमों को लागू करना है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित