ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 साल के बच्चे की मौत, रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : May 17, 2020, 7:54 PM IST

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां बच्चे के लीवर का इलाज चल रहा था. इस बच्चे के संपर्क में डॉक्टर्स सहित 5 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

six year child death by corona virus in chandigarh pgi
six year child death by corona virus in chandigarh pgi

चंडीगढ़: पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा लीवर की बीमारी से ग्रसित था. बच्चे की मौत के बाद उसके कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पांच लोगों को आइसोलेट किया है.

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 साल के बच्चे की मौत

बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, उसका इलाज कर रहे पीडियाट्रिक के 2 रेजिडेंट डॉक्टर्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं पीजीआई के पीडियाट्रिक सेंटर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के 6 साल के अब्दुल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस बच्चे के माता-पिता और बच्चे सहित तीनों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें:- सभी क्षेत्रों में होगा निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमें से अधिकतर कोरोना के केस बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर 30 से आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. हर जगह पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

चंडीगढ़: पीजीआई के एडवांस पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चा लीवर की बीमारी से ग्रसित था. बच्चे की मौत के बाद उसके कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए, जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर्स में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पांच लोगों को आइसोलेट किया है.

चंडीगढ़ पीजीआई में 6 साल के बच्चे की मौत

बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, उसका इलाज कर रहे पीडियाट्रिक के 2 रेजिडेंट डॉक्टर्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं पीजीआई के पीडियाट्रिक सेंटर में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के 6 साल के अब्दुल में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस बच्चे के माता-पिता और बच्चे सहित तीनों को भी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ें:- सभी क्षेत्रों में होगा निजी कंपनियों का निवेश, कानून में बदलाव : वित्त मंत्री सीतारमण

बता दें कि चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमें से अधिकतर कोरोना के केस बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर 30 से आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. हर जगह पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.