चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना वायरस अनियंत्रित होता जा रहा है. जितने मरीज पिछले 1 महीने में भी सामने नहीं आए थे. उससे ज्यादा मरीज पिछले एक हफ्ते में सामने आ चुके हैं. इनमें से भी ज्यादा मरीज बापूधाम इलाके से आए हैं और उसके बाद सेक्टर-30 से भी काफी मरीज सामने आ चुके हैं.
चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज
शनिवार को भी चंडीगढ़ में 6 मरीज सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 94 तक पहुंच चुकी है. इन 6 मरीजों में 5 मरीज बापूधाम से हैं, जबकि एक मरीज मौली जागरण इलाके का रहने वाला है.
इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर 30 के रहने वाली 59 वर्षीय महिला ठीक हो गई और उसे पीजीआई ने छुट्टी देकर घर भेज दिया है. जिसके बाद चंडीगढ़ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. चंडीगढ़ के लिए अभी तक ये राहत की बात है कि शहर में किसी भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
चंडीगढ़ में फिलहाल 75 मरीजों का इलाज चल रहा है. चंडीगढ़ में अब तक 1462 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1339 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए हैं, जबकि 94 लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. इनमें से एक सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया था जबकि 28 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. चंडीगढ़ में अन्य राज्यों से आए 7 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.