ETV Bharat / state

दिल्ली के कस्तूरबा नगर में महिला से हैवानियत का मामला, फतेहाबाद में सिख संगठनों ने किया प्रदर्शन - haryana news in hindi

दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में 26 जनवरी को एक सिख युवती के साथ हुई हैवानियत के विरोध में फतेहाबाद में सिख संगठन लामबंद हुए. इस दौरान सिख संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया (Sikh protest in Fatehabad) और मामले में कार्रवाई को लेकर फतेहाबाद ADC को ज्ञापन सौंपा.

Sikh protest in Fatehabad
Sikh protest in Fatehabad
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:41 PM IST

फतेहाबाद: दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में एक सिख युवती के साथ की गई मारपीट और उसके बाल काटने के (Delhi Kasturba Nagar woman Assault Case) विरोध में फतेहाबाद में शुक्रवार को सिख संगठनों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पहुंचकर मामले में कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ADC को ज्ञापन सौंपा.

दिल्ली में सिख युवती के साथ बरती गई दरिंदगी के विरोध में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर के सिख व अन्य सामाजिक संगठनों ने ADC को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन (Sikh protest in Fatehabad) सौंपा. इस दौरान संगठनों के सदस्यों ने अपने ज्ञापन में बताया कि दिल्ली के कस्तूरबा नगर में सिख युवती के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. सिख संगठनों ने कहा कि युवती का अपहरण करके उसके साथ कुछ लोगों ने दरिंदगी की. जिससे देश में तालिबानी सिस्टम पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में गैंगरेप- युवती के काटे बाल, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया

पूरे मामले की वीडियो भी दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सिख संगठनों ने बताया कि इस वारदात से पूरे विश्व में सिख व अन्य समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे सिख समाज व अमन पसंद देश के संविधान में आस्था रखने वाले लोगों में गहरा रोष है. ऐसे में सभी संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन का है जब दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में एक सिख युवती का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई थी. साथ ही युवती के बाल काटकर वीडियो बनाया गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से सिख संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों में आरोपियों के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त है. हालांकि एसआईटी ने मामले की जांच के दौरान वीडियो की मदद से पीड़िता के दरिंदगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरापियों में एक नाबालिग किशोरी और एक युवक शामिल है. आरोपियों ने घटना के दौरान युवती के साथ मारपीट की थी और मौके पर मौजूद लोगों को पीड़िता के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के लिए उकसाने का आरोप भी है. फिलहाल पुलिस आरापियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अभी तक 18 लोगों का पकड़ चुकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में एक सिख युवती के साथ की गई मारपीट और उसके बाल काटने के (Delhi Kasturba Nagar woman Assault Case) विरोध में फतेहाबाद में शुक्रवार को सिख संगठनों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिख संगठनों के साथ सामाजिक संगठनों ने फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पहुंचकर मामले में कार्रवाई को लेकर राष्ट्रपति के नाम ADC को ज्ञापन सौंपा.

दिल्ली में सिख युवती के साथ बरती गई दरिंदगी के विरोध में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर के सिख व अन्य सामाजिक संगठनों ने ADC को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन (Sikh protest in Fatehabad) सौंपा. इस दौरान संगठनों के सदस्यों ने अपने ज्ञापन में बताया कि दिल्ली के कस्तूरबा नगर में सिख युवती के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. सिख संगठनों ने कहा कि युवती का अपहरण करके उसके साथ कुछ लोगों ने दरिंदगी की. जिससे देश में तालिबानी सिस्टम पैदा हो गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में गैंगरेप- युवती के काटे बाल, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया

पूरे मामले की वीडियो भी दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सिख संगठनों ने बताया कि इस वारदात से पूरे विश्व में सिख व अन्य समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरे सिख समाज व अमन पसंद देश के संविधान में आस्था रखने वाले लोगों में गहरा रोष है. ऐसे में सभी संगठनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल गणतंत्र दिवस के दिन का है जब दिल्ली के कस्तूरबा नगर इलाके में एक सिख युवती का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई थी. साथ ही युवती के बाल काटकर वीडियो बनाया गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसके बाद से सिख संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों में आरोपियों के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त है. हालांकि एसआईटी ने मामले की जांच के दौरान वीडियो की मदद से पीड़िता के दरिंदगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए आरापियों में एक नाबालिग किशोरी और एक युवक शामिल है. आरोपियों ने घटना के दौरान युवती के साथ मारपीट की थी और मौके पर मौजूद लोगों को पीड़िता के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के लिए उकसाने का आरोप भी है. फिलहाल पुलिस आरापियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पुलिस अभी तक 18 लोगों का पकड़ चुकी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.