चंडीगढ़: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार बाजारों में किसी तरह की भीड़ इकट्ठे न हो इसके लिए हरियाणा में ऑड इवन की तर्ज पर दुकानें खोली जा सकती हैं. उनका कहना है कि इस फैसले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्कोद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में एक महामारी का रूप ले चुका है. देश के अनेक राज्य इसकी चपेट में हैं. हरियाणा में बेहतर प्रबंधन के चलते स्थिति कुछ नियंत्रण में है.
बता दें कि, हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थति पर चिंता जाहिर की. उनका कहना है कि तीन 3 मई तक लगाए गए राष्टव्यापी लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और चरणबद्घ तरीके से दुकानों को खोलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसी को लेकर राज्य में सम और विषम तरीके से दुकानों को खोलने पर मंथन जारी है.
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'
साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रीन जोन और अन्य क्षेत्रों में चरणबद तरीके से आरंभ किए गए औद्योगिक व वाणिज्यिक गतिविधियों में 73 हजार से अधिक श्रमिक काम पर लौटे हैं. इसी प्रकार, ईंट-भट्ठों पर लगभग 2.07 लाख से अधिक मजदूर काम पर लौट आए हैं.
इसके अलावा, निर्माण स्थलों पर 16 हजार से अधिक मजदूरों को इन-सिटू काम पर रखने की अनुमति दी गई है. बशर्ते कि सभी मजदूर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे और हर दो घण्टे में साबुन से अपने हाथ धेयेंगे.
ये भी पढ़ें- आज हरियाणा से सामने आए तीन कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 83