चंडीगढ़: हरियाणा के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर फिर से एक बार हरियाणा कैडर में वापस आ रहे हैं. राजेश खुल्लर पिछले काफी वक्त से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक वॉशिंगटन डीसी में पोस्टेड थे. केंद्र सरकार ने अब उनके हरियाणा कैडर में वापसी के आदेश जारी कर दिए हैं. राजेश खुल्लर की जगह केंद्र सरकार ने अब यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक वॉशिंगटन डीसी में पोस्ट किया है.
राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राजेश खुल्लर की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक वॉशिंगटन डीसी में पोस्टिंग से पहले हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे. राजेश खुल्लर ने 1984 में पंजाब विश्वविद्यालय से फिजिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की थी. राजेश खुल्लर की हरियाणा कैडर में वापसी के बाद अब उनकी हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में किसी एवं पद पर नियुक्ति हो सकती है.
राजेश खुल्लर हरियाणा और केंद्र सरकार ने कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. राजेश खुल्लर केंद्रीय वित्त मंत्रालय में भी कार्य कर चुके हैं. राजेश खुल्लर गुरुग्राम और फरीदाबाद के मुंसिपल कमिश्नर भी रह चुके हैं और इसके साथ ही रोहतक और सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर भी रह चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनकी वापसी के बाद उन्हें हरियाणा में कोई अहम जिम्मेदारी फिर से मिल सकती है.