चंडीगढ़: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय एक से बढ़कर एक नये कलाकार नाम कमा रहे हैं लेकिन देसी छोरी सपना चौधरी का जादू बरकरार है. सपना चौधरी के कई गाने यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा Views पा चुके हैं. उनके गानों का जादू ऐसा है कि वो पार्टी एंथम बन चुके हैं. हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी हिंदी भाषी राज्यों में इन गानों के बिना कोई भी शादी समारोह मानो सूना रहता है.
ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा का अब तक का सबसे सुपरहिट गाना, यूट्यूब पर गाड़ दिया लट्ठ
सपना का एक ऐसा ही गाना है जो पिछले 6 साल से छाया हुआ है. इस गाने के बोल हैं Badli Badli Laage. 6 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 339 मिलियन Views मिल चुके हैं. आज भी ये गाना सपना के चाहने वालों की पहली पसंद बना हुआ है. गाने में अभिनय और डांस किया है सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के साथ विक्की काजला (Vickky Kajla) ने. गाने के गायक हैं तरुण पांचाल और रुचिका जांगीड़.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने 'हद कर दी पार', 13 दिन पहले रिलीज हुए इस नये गाने ने मचाया धमाल, आपने देखा?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
सपना चौधरी के कई गाने पिछले कई साल से यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. उनके बहुस सारे गाने 100 मिलियन व्यू क्लब में शामिल हो चुके हैं. सपना के गाने चटक मटक (Chatak Matak) के 998 मिलियन व्यूज हैं. उनके सुपरहिट गानों में तेरी आख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal), सॉलिड बॉडी (Solid Body), इंग्लिश मीडियम (English Medium), तेरा ठुमका (Tera Thumka), चेतक (Chetak), यार तेरा चेतक चाले (Yaar Tera Chetak Pe Chale), सुपरस्टार (Superstar) और बंदूक चालेगी (Bandook Chalegi) शामिल हैं. सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 5.4 मिलियन फॉलोअर हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मानो जन्नत से उतरी हूर, दिल थामकर देखिए ये हॉट तस्वीरें