चंडीगढ़: कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर चल रही इनकम टैक्स की रेड को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि यह मामला रॉबर्ट वाड्रा कांड से जुड़ा है जिसके कारण उनके घर रेड की जा रही है.
किसी राजनीतिक द्वेष के कारण नहीं की जा रही रेड: मूल चंद शर्मा
परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि फिलहाल चुनाव नहीं है. ऐसे में इस मामले को चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी राजनीतिक द्वेष के कारण नहीं कि जा रही है.
इनकम टैक्स की इस रेड को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा की पूर्व की हुड्डा सरकार के दौरान जो घोटाला हुआ था. उसी प्रक्रिया के तहत ललित नागर के घर रेड की जा रही है. उन्होंने कहा कि ललित नागर से किसी की दुश्मनी नही है. मूलचंद शर्मा ने कहा चुनाव भी नजदीक नहीं है जिसको लेकर कहा जाए कि सरकार दुर्भावना से काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर के घर जारी है आयकर विभाग की रेड
खदान री-अलॉटमेंट पर कोर्ट के फैसले के बाद ली जाएगी राशी
खनन ठेकेदारों से 500 करोड़ की बकाया राशि और खदानों की री-अलॉटमेंट को लेकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसको लेकर हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस है. परिवहन मंत्री ने कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद राशि ली जाएगी.