ETV Bharat / state

सरकार के साथ रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइन्ट एक्शन कमेटी की बैठक, किलोमीटर स्कीम पर विरोध जारी

बैठक में किलोमीटर स्कीम पर सरकार की तरफ से एसीएस अनुराग रस्तोगी ने तथा ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा व जयभगवान कादियान पुरे तथ्यों के साथ अपना-अपना पक्ष रखा.

road joint committee meeting with haryana government
सरकार से रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइन्ट एक्शन कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:07 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की बैठक सरकार के साथ सोमवार को न्यू सचिवालय सेक्टर 17 चण्डीगढ में सम्पन्न हुई. बैठक में सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन अनुराग रस्तोगी, परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया व ज्वॉइंट एक्सन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा, बलवान सिंह दोदवा,जयभगवान कादियान आदि नेताओं ने हिस्सा लिया.

बैठक में किलोमीटर स्कीम व 6 जनवरी की बैठक में मांगों को लेकर बनी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में किलोमीटर स्कीम पर सरकार की तरफ से एसीएस अनुराग रस्तोगी ने तथा ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा व जयभगवान कादियान पुरे तथ्यों के साथ अपना-अपना पक्ष रखा. किलोमीटर स्कीम पर सरकार अड़िग है तथा एसीएस ने यह भी आश्वासन नहीं दिया कि आगे किलोमीटर स्कीम पर बसें नहीं आएगी, लेकिन ज्वॉइन्ट एक्सन कमेटी ने इसका डटकर विरोध किया तथा जो लगातार जारी रहेगा.

सरकार के साथ रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइन्ट एक्शन कमेटी की बैठक, देखिए रिपोर्ट

ज्वॉइंट एक्सन कमेटी ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों पर पहले ही सहमति हो चुकी थी जो प्रौसैस में चल रही हैं. प्रोसेस में चल रही मांगों पर विस्तार से जानकारी देते हुए परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने वर्ष 1992 से 2002 तक लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने व काटे गये राजपत्रित अवकाश लागू करने, परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर वेतन विसंगति कमेटी को भेजने, दादरी डिपो में पालिसी 2 के तहत कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों पर समान काम, समान वेतन लागू करने, 1साल के बोनस का भुगतान और सभी श्रेणियों पर पदोन्नति 31 मार्च से पहले करने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ज्वॉइंट एक्सन कमेटी शुरू से ही किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रही है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा तथा कोरोना वायरस का असर खत्म होते ही दोबारा से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ज्वॉइंट एक्सन कमेटी ने निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें मुख्यमंत्री से ज्वॉइंट एक्सन कमेटी के साथ बैठक करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की बैठक सरकार के साथ सोमवार को न्यू सचिवालय सेक्टर 17 चण्डीगढ में सम्पन्न हुई. बैठक में सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन अनुराग रस्तोगी, परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया व ज्वॉइंट एक्सन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा, बलवान सिंह दोदवा,जयभगवान कादियान आदि नेताओं ने हिस्सा लिया.

बैठक में किलोमीटर स्कीम व 6 जनवरी की बैठक में मांगों को लेकर बनी विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में किलोमीटर स्कीम पर सरकार की तरफ से एसीएस अनुराग रस्तोगी ने तथा ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ से हरिनारायण शर्मा व जयभगवान कादियान पुरे तथ्यों के साथ अपना-अपना पक्ष रखा. किलोमीटर स्कीम पर सरकार अड़िग है तथा एसीएस ने यह भी आश्वासन नहीं दिया कि आगे किलोमीटर स्कीम पर बसें नहीं आएगी, लेकिन ज्वॉइन्ट एक्सन कमेटी ने इसका डटकर विरोध किया तथा जो लगातार जारी रहेगा.

सरकार के साथ रोडवेज वर्कर्स ज्वॉइन्ट एक्शन कमेटी की बैठक, देखिए रिपोर्ट

ज्वॉइंट एक्सन कमेटी ने बताया कि कर्मचारियों की मांगों पर पहले ही सहमति हो चुकी थी जो प्रौसैस में चल रही हैं. प्रोसेस में चल रही मांगों पर विस्तार से जानकारी देते हुए परिवहन निदेशक वीरेन्द्र दहिया ने वर्ष 1992 से 2002 तक लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से रैगुलर करने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी स्केल देने व काटे गये राजपत्रित अवकाश लागू करने, परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने के लिए प्रस्ताव बनाकर वेतन विसंगति कमेटी को भेजने, दादरी डिपो में पालिसी 2 के तहत कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों पर समान काम, समान वेतन लागू करने, 1साल के बोनस का भुगतान और सभी श्रेणियों पर पदोन्नति 31 मार्च से पहले करने की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ज्वॉइंट एक्सन कमेटी शुरू से ही किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रही है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा तथा कोरोना वायरस का असर खत्म होते ही दोबारा से आगामी आन्दोलन की घोषणा की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ज्वॉइंट एक्सन कमेटी ने निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें मुख्यमंत्री से ज्वॉइंट एक्सन कमेटी के साथ बैठक करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें- जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बढ़ेंगी बसें: परिवहन मंत्री

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.