चंडीगढ़: रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह हरियाणा राज्य के चुनाव आयुक्त बन गए हैं. उन्होंने डॉ. दलीप सिंह की जगह ली है. गुरुवार को हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सेवानिवृत आईएएस धनपत सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया. राज्यपाल ने उनको राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद की निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे.
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मानदंडों की पूरी पालना की गई. इस कार्यक्रम में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा, मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए: रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह होंगे हरियाणा के नए राज्य चुनाव आयुक्त, जानें कौन हैं डॉ. धनपत सिंह
गौरतलब है कि डॉ. दलीप सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार ने धनपत सिंह को नई जिम्मेवारी सौंपी है. दलीप सिंह की आयु 65 वर्ष पूरी होने के चलते कार्यकाल पूरा हुआ था.
कौन हैं राज्य चुनाव आयुक्त डॉ. दलीप सिंह
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) के रूप में विभाग स्तर के सर्वोच्च पद पर पहुंचे धनपत इससे पूर्व पंचकुला व महेंद्रगढ़ में उपायुक्त सहितकई पद संभाल चुके थे. भारत सरकार में डेपुटेशन पर रहते हुए उनके पास भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक की जिम्मेदारी थी. चंडीगढ़ में रहकर उन्होंने राजस्व के अलावा कई विभागों के एसीएस और वित्तायुक्त की जिम्मेदारी संभाली. 30 अप्रैल, 2020 को वो अपने पद से रिटायर हुए थे.