चंडीगढ़: भारत इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है. 1950 में इस दिन देश का संविधान लागू किया गया था. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर 'हरियाणा- खेलों में नंबर वन' की थीम पर तैयार झांकी ने खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन किया. झांकी की खास बात यह रही कि इसमें ओलंपिक की झलक दिखाई दी और विजय रथ पर सवार कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी रही. वहीं हरियाणा में भी हर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन (Republic day celebration in haryana) किया गया.
अंबाला में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अम्बाला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. उन्होंने प्रदेश के लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन किया और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सुशासन से सेवा और भ्रष्टाचार पर रोक प्रदेश सरकार का पहला एजेंडा है. मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा का देश की आजादी और सरहदों की रक्षा में अहम योगदान रहा है. अंबाला की वीरभूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जली और सरकार ने अंबाला में शहीदों को समर्पित वार मेमोरियल बनाने का फैसला लिया है.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकूला में किया ध्वजारोहण- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. राज्यपाल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे देश में जश्न के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस वर्ष देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है ताकि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करे.
चंडीगढ़ में सादगी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस- वहीं राजधानी चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में सादगी और हर्षोल्लास के साथ किया (Republic Day Celebration In Chandigarh) गया. इस बार प्रशासक के सलाहकार आईएएस धर्मपाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. कोविड प्रोटोकॉल के चलते समारोह में बेहद कम लोगों को आने की अनुमति थी. वैक्सीन की दोनों डोज वालों को ही कार्यक्रम में आने की इजाजत दी गई. इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए गए थे.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022 : माइनस 35 डिग्री सेल्सियस पर जवानों का JOSH HIGH
करनाल में गृहमंत्री अनिल विज ने तिरंगा फहराया- करनाल के एनडीआरआई के प्रांगण में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया (Republic Day In Karnal) गया. यहां पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के मौके पर अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने बहुत सी योजनाएं चलाई हैं जिससे हमारे प्रदेश और देश में नए आयाम स्थापित किए हैं. हमारी सरकार लगातार देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी सरकार में हमारे सैनिकों का मान बढ़ा है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भिवानी में किया ध्वजारोहण- भिवानी के भीम स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day celebration Bhiwani) गया. प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया. इस दौरान स्टेडियम में कोविड प्रोटोकोल का पूरे तरीके से ध्यान रखा गया. साथ ही कृषि मंत्री ने स्टेडियम से प्रदेश के लोगों के नाम संबोधन भी दिया. जेपी दलाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश का हर दसवां सैनिक हरियाणा से है. यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: इस वजह से मनाया जाता है गणतंत्र दिवस, जानिए क्या है इतिहास और महत्व
हिसार में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने फहराया झंडा- 73वें गणतंत्र दिवस पर हिसार के महावीर स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की स्लामी ली. इस दौरान हिसार डीसी डॉ. प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि पाने वालों के साथ-साथ खिलाड़ियों व शहीद विधवाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मंत्री ने लघु सचिवालय के पास स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
खेल मंत्री संदीप सिंह ने फरीदाबाद में किया ध्वजारोहण- वहीं फरीदाबाद में 26 जनवरी का उत्सव कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया. खेल मंत्री संदीप सिंह ने ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर देशभक्ति थीम पर पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. अपने संबोधन में खेल मंत्री संदीप सिंह ने सभी प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और संविधान की रचना करने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर को याद किया. संबोधन के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह आदि की कुर्बानियों का जिक्र किया और कहा कि आजादी के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष करते हुए अपनी कुर्बानी दी, हमें उनकी कुर्बानी याद रखनी चाहिए.
रोहतक में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया- गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहतक में हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. राजीव गांधी खेल परिसर में हुए समारोह के दौरान उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण किया. इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. तत्पश्चात हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई. फिर मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2022: भारत ने 'हवा' में दिखाया दमखम, देखें वीडियो
चरखी दादरी में राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया- गणतंत्र दिवस पर दादरी के जनता कॉलेज स्टेडियम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों व दादरी जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में शहीदों की बदौलत सांस ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था.
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने सोनीपत में फहराया तिरंगा- वहीं सोनीपत पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्होंने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं का उल्लेख अपने अभिभाषण में किया. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
बल्लभगढ़ में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण- बल्लभगढ़ में 26 जनवरी का उत्सव कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बड़े धूमधाम से मनाया गया. बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने ध्वजारोहण करके परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर देशभक्ति थीम पर पेश किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया. अपने संबोधन में एसडीएम त्रिलोक चंद ने सभी प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी. संबोधन के दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का जिक्र किया और कहा कि आजादी के लिए देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष करते हुए अपनी कुर्बानी दी.
ये भी पढ़ें- Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP