चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड का पुनर्गठन कर दिया गया है. इसमें जेजेपी की तरफ से सरकार ने दो सदस्य बनाए हैं. माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड में जेजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के पंचकूला से जिला प्रधान हरबंस सिंगला को गैर आधिकारिक सदस्य और पार्टी के पंचकुला शहरी वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र जैन को सहयोगी सदस्य बनाया है.
वीरवार को चंडीगढ़ स्थित उप मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के पंचकूला शहरी वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र जैन ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड का सदस्य बनाने पर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर आभार व्यक्त किया.
ये भी जानें-आज हरियाणा से सामने आए 14 नए कोरोना मरीज, कुल एक्टिव मरीज हुए 378
इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह पंचकूला शहरी प्रधान ओपी सिहाग उपस्थित रहे. हरियाणा सरकार ने जेजेपी की तरफ से माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड में बनाए दोनों सदस्य हरबंस सिंह ला और नरेंद्र जैन को नियुक्त किया.