चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली में हुई, जो करीब 15 मिनट लंबी चली. बता दें कि प्रदेश की मौजूदा सरकार में मंत्री बनने के बाद बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पहली मुलाकात है.
लगभग 15 मिनट तक चलने वाली इस मुलाकात में चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेमद्र मोदी का प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए धन्यवाद किया.वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह को मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी. मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़िए: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सौ दिन पूरे, दिल्ली में दुष्यंत बीजेपी का कर रहे प्रचार
रानियां से निर्दलीय विधायक हैं रणजीत चौटाला
गौरतलब है कि कांग्रेस से अलग होने के बाद रणजीत चौटाला ने अकेले ही रानिया विधानसभा सीट से जीत की ताल ठोकी थी. विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ उन्हें जीत मिली बल्कि उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन भी दिया. जिसके बाद जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में रणजीत चौटाला को कैबिनेट मंत्री बनाया गया.