ETV Bharat / state

योगेश्वर की हार पर बोले रणजीत चौटाला, 'हार से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

बरोदा उपचुनाव को लेकर रणजीत चौटाला ने कहा कि एक दो बार हार का सामना करने से सरकार पर कोई असर नहीं होता और इससे आने वाले समय में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कहा कि बरोदा में कैंपेन करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

ranjeet chautala on baroda by election
एक या दो बार हार का सामना करने से सरकार पर कोई असर नहीं होगा: रणजीत चौटाला
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 5:23 PM IST

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से खास बातचीत की. इस दौरान रणजीत चौटाला से बरोदा विधानसभा में गठबंधन सरकार की हार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी की रही और हरियाणा में बीजेपी ही राज कर रही है. रणजीत चौटाला ने कहा कि एक दो बार हार का सामना करने से सरकार पर कोई असर नहीं होता और इससे आने वाले समय में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

योगेश्वर की हार पर बोले रणजीत चौटाला, बोले- सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

चौटाला ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब चौधरी बंसीलाल मुख्यमंत्री थे और तब देवीलाल गांव रोड़ी और महम में बड़े अंतर से उपचुनाव में जीते थे लेकिन कुछ समय बाद परिस्थितियां बदल गई. ऐसे ही बरोदा में हो रहा है और इससे भविष्य में बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि बरोदा में कैंपेन करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पहले दिन दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री और मैंने 6 से 7 ग्रामीन क्षेत्रों को कवर किया था, फिर अगले दिन कई गांवों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैंपेन किया और उस दौरान जनता में काफी जोश था. लोग छतों पर खड़े होकर स्वागत कर रहे थे और बड़ा जबरदस्त माहौल बना हुआ था.

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला से खास बातचीत की. इस दौरान रणजीत चौटाला से बरोदा विधानसभा में गठबंधन सरकार की हार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी की रही और हरियाणा में बीजेपी ही राज कर रही है. रणजीत चौटाला ने कहा कि एक दो बार हार का सामना करने से सरकार पर कोई असर नहीं होता और इससे आने वाले समय में कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

योगेश्वर की हार पर बोले रणजीत चौटाला, बोले- सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा

चौटाला ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब चौधरी बंसीलाल मुख्यमंत्री थे और तब देवीलाल गांव रोड़ी और महम में बड़े अंतर से उपचुनाव में जीते थे लेकिन कुछ समय बाद परिस्थितियां बदल गई. ऐसे ही बरोदा में हो रहा है और इससे भविष्य में बीजेपी पर कोई असर नहीं होगा.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि बरोदा में कैंपेन करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पहले दिन दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री और मैंने 6 से 7 ग्रामीन क्षेत्रों को कवर किया था, फिर अगले दिन कई गांवों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैंपेन किया और उस दौरान जनता में काफी जोश था. लोग छतों पर खड़े होकर स्वागत कर रहे थे और बड़ा जबरदस्त माहौल बना हुआ था.

Last Updated : Nov 10, 2020, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.