ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला का सरकार पर तंज, '75 पार कुछ और नहीं बल्कि पेट्रोल और प्याज का दाम हैं' - randeep surjewala cm tweet

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. खास बात ये है कि इस समय ट्वीटर पर भी हरियाणा का सियासी पार हाई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मनोहर लाल सरकार पर तंज कसा है.

रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 8:54 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर जहां नेता जनसभाओं और रैलियों में एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. वहीं हरियाणा के नेताओं के लिए ट्वीटर भी किसी चुनावी अखाड़े से कम नहीं है. ट्वीटर पर एक्टिव नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है प्यारे हरियाणावासियों, हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार. उन्होंने सरकार के इसी नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि 75 प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं कहीं कुछ और मत समझ लेना. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि अब डॉलर भी 75 पार जाने को तैयार है.

  • प्यारे हरियाणावासियों,

    हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,

    ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
    कहीं कुछ और मत समझ लेना,
    और
    अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,

    ऐसी है भाजपा सरकार।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कुछ ही देर में एक और ट्वीट किया और सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'हाउडी एजुकेशन एंड हाउडी बेरोजगारी. साथ ही लिखा कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों का ही बेड़ा गर्क कर दिया है.

  • हिंदुस्तान में अब देश के युवाओं का एक बड़ा सीधा सवाल है:

    "Howdy Education & Howdy Unemployment?"

    क्योंकि शिक्षा और रोजगार, दोनों का बेड़ा गर्क, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया है।

    न काम, न शिक्षा,
    चारों तरफ है बेरोजगारी,
    और ये है 'सब कुछ ठीक' वाली भाजपा सरकार हमारी! pic.twitter.com/TcrTezs38b

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब विधानसभा चुनाव के लिए जद्दोजहद कर रहे नेता कितने सफल होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना पक्का है कि नेताओं का ट्वीटर वार चुनाव तक तो समाप्त नहीं होने वाला. माना जा रहा है कि सुरजेवाला कैथल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान कांग्रेस विधायकों की टिकट पक्की कर दी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, गोहाना सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर जहां नेता जनसभाओं और रैलियों में एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. वहीं हरियाणा के नेताओं के लिए ट्वीटर भी किसी चुनावी अखाड़े से कम नहीं है. ट्वीटर पर एक्टिव नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर तंज कसा है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है प्यारे हरियाणावासियों, हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार. उन्होंने सरकार के इसी नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि 75 प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं कहीं कुछ और मत समझ लेना. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि अब डॉलर भी 75 पार जाने को तैयार है.

  • प्यारे हरियाणावासियों,

    हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,

    ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
    कहीं कुछ और मत समझ लेना,
    और
    अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,

    ऐसी है भाजपा सरकार।

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कुछ ही देर में एक और ट्वीट किया और सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'हाउडी एजुकेशन एंड हाउडी बेरोजगारी. साथ ही लिखा कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों का ही बेड़ा गर्क कर दिया है.

  • हिंदुस्तान में अब देश के युवाओं का एक बड़ा सीधा सवाल है:

    "Howdy Education & Howdy Unemployment?"

    क्योंकि शिक्षा और रोजगार, दोनों का बेड़ा गर्क, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया है।

    न काम, न शिक्षा,
    चारों तरफ है बेरोजगारी,
    और ये है 'सब कुछ ठीक' वाली भाजपा सरकार हमारी! pic.twitter.com/TcrTezs38b

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब विधानसभा चुनाव के लिए जद्दोजहद कर रहे नेता कितने सफल होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना पक्का है कि नेताओं का ट्वीटर वार चुनाव तक तो समाप्त नहीं होने वाला. माना जा रहा है कि सुरजेवाला कैथल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान कांग्रेस विधायकों की टिकट पक्की कर दी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, गोहाना सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

Intro:चंडीगढ़ ।।

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेशनल स्पोकपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर कसा तंज और कहा

प्यारे हरियाणावासियों,

हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,

ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
कहीं कुछ और मत समझ लेना,
और
अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,

ऐसी है भाजपा सरकार।Body:चंडीगढ़ ।।

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेशनल स्पोकपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर कसा तंज और कहा

प्यारे हरियाणावासियों,

हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,

ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
कहीं कुछ और मत समझ लेना,
और
अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,

ऐसी है भाजपा सरकार।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.