चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर जहां नेता जनसभाओं और रैलियों में एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. वहीं हरियाणा के नेताओं के लिए ट्वीटर भी किसी चुनावी अखाड़े से कम नहीं है. ट्वीटर पर एक्टिव नेताओं ने बयानबाजी तेज कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल विधायक रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर तंज कसा है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है प्यारे हरियाणावासियों, हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार. उन्होंने सरकार के इसी नारे पर तंज कसते हुए लिखा कि 75 प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं कहीं कुछ और मत समझ लेना. साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि अब डॉलर भी 75 पार जाने को तैयार है.
-
प्यारे हरियाणावासियों,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,
ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
कहीं कुछ और मत समझ लेना,
और
अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,
ऐसी है भाजपा सरकार।
">प्यारे हरियाणावासियों,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019
हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,
ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
कहीं कुछ और मत समझ लेना,
और
अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,
ऐसी है भाजपा सरकार।प्यारे हरियाणावासियों,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019
हरियाणा में चारों तरफ बोर्ड लगे हैं कि अबकी बार 75 पार,
ये प्याज, पेट्रोल और दाल के भाव हैं,
कहीं कुछ और मत समझ लेना,
और
अब डॉलर भी ₹75 पार जाने को तैयार,
ऐसी है भाजपा सरकार।
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कुछ ही देर में एक और ट्वीट किया और सीधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'हाउडी एजुकेशन एंड हाउडी बेरोजगारी. साथ ही लिखा कि सरकार ने शिक्षा और रोजगार दोनों का ही बेड़ा गर्क कर दिया है.
-
हिंदुस्तान में अब देश के युवाओं का एक बड़ा सीधा सवाल है:
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"Howdy Education & Howdy Unemployment?"
क्योंकि शिक्षा और रोजगार, दोनों का बेड़ा गर्क, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया है।
न काम, न शिक्षा,
चारों तरफ है बेरोजगारी,
और ये है 'सब कुछ ठीक' वाली भाजपा सरकार हमारी! pic.twitter.com/TcrTezs38b
">हिंदुस्तान में अब देश के युवाओं का एक बड़ा सीधा सवाल है:
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019
"Howdy Education & Howdy Unemployment?"
क्योंकि शिक्षा और रोजगार, दोनों का बेड़ा गर्क, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया है।
न काम, न शिक्षा,
चारों तरफ है बेरोजगारी,
और ये है 'सब कुछ ठीक' वाली भाजपा सरकार हमारी! pic.twitter.com/TcrTezs38bहिंदुस्तान में अब देश के युवाओं का एक बड़ा सीधा सवाल है:
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 26, 2019
"Howdy Education & Howdy Unemployment?"
क्योंकि शिक्षा और रोजगार, दोनों का बेड़ा गर्क, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कर दिया है।
न काम, न शिक्षा,
चारों तरफ है बेरोजगारी,
और ये है 'सब कुछ ठीक' वाली भाजपा सरकार हमारी! pic.twitter.com/TcrTezs38b
अब विधानसभा चुनाव के लिए जद्दोजहद कर रहे नेता कितने सफल होंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना पक्का है कि नेताओं का ट्वीटर वार चुनाव तक तो समाप्त नहीं होने वाला. माना जा रहा है कि सुरजेवाला कैथल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने वर्तमान कांग्रेस विधायकों की टिकट पक्की कर दी है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, गोहाना सीट से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव